मुजफ्फरपुर में हुए स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के कैडेट गर्ल्स में कटिहार की सोनल कुमारी बनी बिहार विजेता |
दिनांक 24 -08- 18 से 27 -08- 18 तक मुजफ्फरपुर में हुए राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कटिहार की सोनल कुमारी ने मुजफ्फरपुर के अदिति कुमारी को सेमीफाइनल में 11- 01, -11-2, 11-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनल कुमारी ने भागलपुर की तृप्ति कुमारी कोई 11 -7,11- 5,11 -4 से हराकर बिहार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया l
उपयुक्त बातों की जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष कटिहार जिला टेबल टेनिस के कोच बबन कुमार झा ने बताया कि सोनल काफी अच्छा खेलती है और बिहार टीम मे उसका चयन हो गया है वह नेशनल में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी और राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर अभी हम बिहार कटिहार जिला का नाम रोसन्ं करेगी । बधाई देने वालों में वार्ड पार्षद बिट्टू घोष प्रतिभा पब्लिक स्कूल के निदेशक निखिल कुमार, अजय कुमार, सतीश कुमार सिन्हा ,राकेश चौधरी अमरेंद्र कुमार सिंह,विजय सिंह, कौशल कुमार समेत तमाम जिले वासियों और खिलाड़ियों ने सोनल की जीत पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
![]() |
Sonal Kumari State Table Tennis Champoin |
दिनांक 24 -08- 18 से 27 -08- 18 तक मुजफ्फरपुर में हुए राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कटिहार की सोनल कुमारी ने मुजफ्फरपुर के अदिति कुमारी को सेमीफाइनल में 11- 01, -11-2, 11-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनल कुमारी ने भागलपुर की तृप्ति कुमारी कोई 11 -7,11- 5,11 -4 से हराकर बिहार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया l
उपयुक्त बातों की जानकारी देते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष कटिहार जिला टेबल टेनिस के कोच बबन कुमार झा ने बताया कि सोनल काफी अच्छा खेलती है और बिहार टीम मे उसका चयन हो गया है वह नेशनल में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी और राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर अभी हम बिहार कटिहार जिला का नाम रोसन्ं करेगी । बधाई देने वालों में वार्ड पार्षद बिट्टू घोष प्रतिभा पब्लिक स्कूल के निदेशक निखिल कुमार, अजय कुमार, सतीश कुमार सिन्हा ,राकेश चौधरी अमरेंद्र कुमार सिंह,विजय सिंह, कौशल कुमार समेत तमाम जिले वासियों और खिलाड़ियों ने सोनल की जीत पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें