डंडखोरा/ कुमार नीरज :बिहार सरकार ने बच्चियों के पढ़ने पढ़ाने को लेकर कई तरह की योजना चलाती है इसके लिये सूबे की सरकार ने अपना स्लोगन भी दिया है सब पढ़े सब बढे |लेकिन सरकारी विद्यालय की दनीय स्थिति के कारण निजी विद्यालय में आम लोग अपने बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दाखिला कराते है जहाँ बच्चो के भविष्य बनाने के सपने अभिभावक देखते है|लेकिन छोटी छोटी लगती गलती के कारण अपने नानिहलो के जिंदगी से खेलवाड़ कर जाते है ।
इसी तरह छोटी से गलती डंडखोरा थाने में पदस्थापित चौकीदार जयहरि राय ने भी की अपनी छह साल की स्टेन्डर्ड वन की छात्रा साक्षी कुमारी को टेम्पू में अन्य बच्चो के साथ बैठा कर स्कूल मैं पढ़ने भेज दिया |
टेम्पु के बगल मैं बैठी होने के कारण स्कूल पहुँचने से पहले ही राजा दिघी चौक समीप टेम्पु से बच्ची गिर गयी |टेम्पू ड्राईवर ने आनन फानन में घायल बच्ची को लेकर डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया |
लेकिन बच्ची के सर में गहरी चोट लगने से अस्पताल पहुँचने के वाद दम तोड़ दिया । स्थानीय लोगो ने स्थानीय थाना के साथ साथ जयहरि राय के परिजनों को सूचना दिया गया साथ ही डंडखोरा थाना प्रभारी राम चन्द्र मंडल को भी सूचना दी गयी डंडखोरा प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही कर टेम्पू को अपने कब्जे मैं लेकर थाना ले गयी और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने कटिहार सदर भेज दिया गया ।
©www.katiharmirror.com
इसी तरह छोटी से गलती डंडखोरा थाने में पदस्थापित चौकीदार जयहरि राय ने भी की अपनी छह साल की स्टेन्डर्ड वन की छात्रा साक्षी कुमारी को टेम्पू में अन्य बच्चो के साथ बैठा कर स्कूल मैं पढ़ने भेज दिया |
टेम्पु के बगल मैं बैठी होने के कारण स्कूल पहुँचने से पहले ही राजा दिघी चौक समीप टेम्पु से बच्ची गिर गयी |टेम्पू ड्राईवर ने आनन फानन में घायल बच्ची को लेकर डंडखोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया |
लेकिन बच्ची के सर में गहरी चोट लगने से अस्पताल पहुँचने के वाद दम तोड़ दिया । स्थानीय लोगो ने स्थानीय थाना के साथ साथ जयहरि राय के परिजनों को सूचना दिया गया साथ ही डंडखोरा थाना प्रभारी राम चन्द्र मंडल को भी सूचना दी गयी डंडखोरा प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही कर टेम्पू को अपने कब्जे मैं लेकर थाना ले गयी और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने कटिहार सदर भेज दिया गया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें