कटिहार के प्राणपुर प्रखंड में बाढ़ अनुश्रवण समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन प्राणपुर प्रखंड प्रमुख अमित साह और अंचलाधिकारी बिनय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न किया गया । जिनमे बाढ़ से पूर्व किये गये तैयारी पर चर्चा किया गया ।
प्रखंड प्रमुख अमित शाह ने बैठक में बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए बाढ़ से पूर्व 31 सरकारी नाव को मरम्मत कराने की जानकारी दी गयी तथा पूरे प्रखंड में बाढ़ विस्थापन सहायता राशि की सूची बना ले गई जिससे लाभुक को जल्द से जल्द सरकारी सहायता दिया जा सके और कई अन्य विंदु पर चर्चा की गयी ।
बैठक मे मुख्यमंत्री योजना में जेसीबी और ट्रैक्टर इस्तेमाल को लेकर अंचलाधिकारी ने पकड़ कर ऑफआईआर किये जाने को लेकर थोड़ी बहुत गहमा गहमी रही लेकिन अंचलाधिकारी बिनय कुमार ने बताया कि माइनिंग विभाग के आदेश पर कार्यवाही की गई ।
इस बैठक मे कई अन्य विंदू पर चर्चा किया गया बैठक मे उपस्थिति लोगो मे 20 सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह मुखिया प्रमोद सिंह, सउद आलम,अजय मण्डल,बमबम मण्डल,समिति सदस्यों में सुभाष भगत, चन्द्रशेखर आजाद, दसरथ मण्डल, चमो देवी, बिजय केवट, इकरामुल हक, नाजिर हुसैन, अब्दुल मालिक, अबु तालिब, कई महवपूर्ण लोग उपस्थित थे|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
प्रखंड प्रमुख अमित शाह ने बैठक में बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए बाढ़ से पूर्व 31 सरकारी नाव को मरम्मत कराने की जानकारी दी गयी तथा पूरे प्रखंड में बाढ़ विस्थापन सहायता राशि की सूची बना ले गई जिससे लाभुक को जल्द से जल्द सरकारी सहायता दिया जा सके और कई अन्य विंदु पर चर्चा की गयी ।
बैठक मे मुख्यमंत्री योजना में जेसीबी और ट्रैक्टर इस्तेमाल को लेकर अंचलाधिकारी ने पकड़ कर ऑफआईआर किये जाने को लेकर थोड़ी बहुत गहमा गहमी रही लेकिन अंचलाधिकारी बिनय कुमार ने बताया कि माइनिंग विभाग के आदेश पर कार्यवाही की गई ।
इस बैठक मे कई अन्य विंदू पर चर्चा किया गया बैठक मे उपस्थिति लोगो मे 20 सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह मुखिया प्रमोद सिंह, सउद आलम,अजय मण्डल,बमबम मण्डल,समिति सदस्यों में सुभाष भगत, चन्द्रशेखर आजाद, दसरथ मण्डल, चमो देवी, बिजय केवट, इकरामुल हक, नाजिर हुसैन, अब्दुल मालिक, अबु तालिब, कई महवपूर्ण लोग उपस्थित थे|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें