कटिहार/कुमार नीरज :हिंदू धर्मावलंबियों में तीर्थाटन करना और कराने का अलग ही महत्व बताया गया है लेकिन मध्यम वर्ग के लोगों चाह कर के भी तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पाते है ऐसे लोग या तो आर्थिक रूप से कमजोर होते या अधिक उम्र के कारण सफर नही जा पाते है|
लेकिन कटिहार के छोटे से वार्ड पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने बड़ा सा काम कर दिया है |अपने वार्ड 28 के ऐसे लोगो जो आर्थिक रूप से कमजोर या उम्र के उस पड़ाव पर है जहाँपर अपने भी साथ छोडदेते है उनलोगों को अपने निजी वाहन से भगवान भोले नाथ की नगरी देवधर , बासकीनाथ धाम मंदार पर्वत जगहों का भ्रमण कराने का अनोखा और पहला आयोजन किया है ।
सुबह निर्धारित समय के अनुसार कटिहार के दौलतराम चौक से 125 महिला 15 पुरुष ओर 25 अपने सहयोगी युवाओ को लेकर जो कभी किन्ही कारणों से भगवान भोलेनाथ की नगरी देबघर नही जा पाये थे उनसब लेकर जुलूस की शक्ल मैं नाचते गाते बम बम भोले के जयकारों के साथ खाटू श्याम मंदिर पहुँच कर बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर तीन बसो और कई अन्य गाड़ियों पर सवार हो कर देवो के देब महादेब की नगरी के लिये प्रस्थान किये ।
तीर्थ यात्रा पर निकलने वाली गाड़ियों मैं बैठे सभी शिव भक्त को अपने अपने निर्धारित जगह पर बैठकर उस गाड़ी को कटिहार सदर विधायक तार किशोर प्रसाद कटिहार के एमएलसी माननीय अशोक अग्रवाल पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री राम प्रकाश महतो चंद्रभूषण ठाकुर विश्वनाथ मुकेश प्रभात कुमार कई अन्य गणमान्य लोगो ने झंडी दिखाकर रवाना किया
सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने मुक्तकंठ से छोटे से वार्ड के वार्ड पार्षद बुल्ली बाजार को धन्यवाद दिया जो आज तक किसी ने नही किया हो छोटे से वार्ड पार्षद ने कर दिखाया वही एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बुल्ली बजाज को इतने बड़े आयोजन के लिए सबसे पहले धन्यवाद दिया और सभी श्रद्धालु की सभी मनोकामना पूर्ण हो बताया गया । वही पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री राम प्रकाश महतो ने कहाँ जिन्होंने भी सामूहिक श्रद्धालुओं का जत्था लेकर तीर्थाटन कराने का सोच जिनको सबसे पहले आई वो बधाई के पात्र हैं साथ ही इस अनूठे सोच प्रयोग और प्रयास मैं जिसने भी शारीरिक आर्थिक और नैतिक रुप से किसी भी तरह का मदद किया है वह भी धन्यवाद के पात्र हैं|
चंद्रभूषण ठाकुर ने बताया जब समय अर्थ युग का हो लोग रिश्ते नाते तक भूल जाते है और इस समय छोटे से वार्ड का जनप्रतिनिधि किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज का प्रयास वाकई काबिले तारीफ है । महिलाओं ने बताया हम लोग बाबा नगरी का नाम सुने थे कभी जा नही पाये लेकिन किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने वो कर दिया जो अपना सगा नही करता दो जोड़ी कम्प्लीट साड़ी सेट झोला जल उठाने वाला डब्बा खाना पीना तथा आने के वाद सभी शिब भक्त को अपने अपने घर के लिये प्रसाद की भी ब्यवस्था की गई है
©www.katiharmirror.com
लेकिन कटिहार के छोटे से वार्ड पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने बड़ा सा काम कर दिया है |अपने वार्ड 28 के ऐसे लोगो जो आर्थिक रूप से कमजोर या उम्र के उस पड़ाव पर है जहाँपर अपने भी साथ छोडदेते है उनलोगों को अपने निजी वाहन से भगवान भोले नाथ की नगरी देवधर , बासकीनाथ धाम मंदार पर्वत जगहों का भ्रमण कराने का अनोखा और पहला आयोजन किया है ।
सुबह निर्धारित समय के अनुसार कटिहार के दौलतराम चौक से 125 महिला 15 पुरुष ओर 25 अपने सहयोगी युवाओ को लेकर जो कभी किन्ही कारणों से भगवान भोलेनाथ की नगरी देबघर नही जा पाये थे उनसब लेकर जुलूस की शक्ल मैं नाचते गाते बम बम भोले के जयकारों के साथ खाटू श्याम मंदिर पहुँच कर बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद लेकर तीन बसो और कई अन्य गाड़ियों पर सवार हो कर देवो के देब महादेब की नगरी के लिये प्रस्थान किये ।
तीर्थ यात्रा पर निकलने वाली गाड़ियों मैं बैठे सभी शिव भक्त को अपने अपने निर्धारित जगह पर बैठकर उस गाड़ी को कटिहार सदर विधायक तार किशोर प्रसाद कटिहार के एमएलसी माननीय अशोक अग्रवाल पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री राम प्रकाश महतो चंद्रभूषण ठाकुर विश्वनाथ मुकेश प्रभात कुमार कई अन्य गणमान्य लोगो ने झंडी दिखाकर रवाना किया
सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने मुक्तकंठ से छोटे से वार्ड के वार्ड पार्षद बुल्ली बाजार को धन्यवाद दिया जो आज तक किसी ने नही किया हो छोटे से वार्ड पार्षद ने कर दिखाया वही एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बुल्ली बजाज को इतने बड़े आयोजन के लिए सबसे पहले धन्यवाद दिया और सभी श्रद्धालु की सभी मनोकामना पूर्ण हो बताया गया । वही पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री राम प्रकाश महतो ने कहाँ जिन्होंने भी सामूहिक श्रद्धालुओं का जत्था लेकर तीर्थाटन कराने का सोच जिनको सबसे पहले आई वो बधाई के पात्र हैं साथ ही इस अनूठे सोच प्रयोग और प्रयास मैं जिसने भी शारीरिक आर्थिक और नैतिक रुप से किसी भी तरह का मदद किया है वह भी धन्यवाद के पात्र हैं|
चंद्रभूषण ठाकुर ने बताया जब समय अर्थ युग का हो लोग रिश्ते नाते तक भूल जाते है और इस समय छोटे से वार्ड का जनप्रतिनिधि किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज का प्रयास वाकई काबिले तारीफ है । महिलाओं ने बताया हम लोग बाबा नगरी का नाम सुने थे कभी जा नही पाये लेकिन किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने वो कर दिया जो अपना सगा नही करता दो जोड़ी कम्प्लीट साड़ी सेट झोला जल उठाने वाला डब्बा खाना पीना तथा आने के वाद सभी शिब भक्त को अपने अपने घर के लिये प्रसाद की भी ब्यवस्था की गई है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें