कटिहार के प्राणपुर में बंगाल से तस्करी कर लाई जा रही कई हजार लीटर अबैध किरोसीन पुलिस ने जप्त किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात BR11GA 3566 की ट्रक की तलाशी ली जिनमे 17 ड्राम में करीब 3000 हजार लीटर किरोसिन तेल बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लाखो मैं आंकी जा रही है ।
किरोसिन की तस्करी को लेकर जा रहा ट्रक को प्राणपुर पुलिस ने रोक लिया| ट्रक ड्राईवर चकमा देकर फरार हो गया ।पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है |जाँच के बाद बड़े गिरोह का पर्दा फास होने की संभावना व्यक्त की गयी है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात BR11GA 3566 की ट्रक की तलाशी ली जिनमे 17 ड्राम में करीब 3000 हजार लीटर किरोसिन तेल बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लाखो मैं आंकी जा रही है ।
किरोसिन की तस्करी को लेकर जा रहा ट्रक को प्राणपुर पुलिस ने रोक लिया| ट्रक ड्राईवर चकमा देकर फरार हो गया ।पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है |जाँच के बाद बड़े गिरोह का पर्दा फास होने की संभावना व्यक्त की गयी है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
प्राणपुर |
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें