कटिहार/कुमार नीरज :कटिहार को बदनाम कर बिहार की अस्मिता और कस्तूरबा विद्यालय की छवि को खराब किया गया |ये काम अखबार और अन्य चैनलों ने TRP की होड़ मैं आगे निकलने के प्रयास पर पोती कालिख जहाँ विद्यालय के गार्ड को ही शिक्षक बना डाला |अब खबर ये आ रही है कि अपनी ही माँ की प्रताड़ना से कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा छत से लगायी थी छलाँग |अन्य चैनलों और अखबारों ने छलाँग लगाने का आरोप स्कूल गार्ड को कथित शिक्षक बताकर विद्यालय व्यवस्था पर सवाल उठाया था |
विद्यालय से छलाँग लगायी छात्रा के मामले में बड़ा खुलासा हुवा है |छात्रावास की छात्रों ने बताया पीड़ित छात्रा माँ की प्रताड़ना से थी विक्षिप्त हो गयी थी |शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में कई संदिग्ध मामले सामने आये है ।
बकरीद की छुट्टी के दौरान 21 अगस्त को छात्रा तंजीमा विद्यालय की छत से छलांग लगा दी थी | उस समय विद्यालय में प्रताड़ित करने वाली माँ की मौजूदगी में पीड़ित छात्रा ने लगायी थी छलाँग | सालमारी ओपी क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय का मामला है |इस मामले में एसपी की विशेष टीम कर रही है जाँच ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
डिस्क्लेमर : मामले की जांच की जा रही है जिसमे कई परस्पर विरोधी तथ्य निकल कर सामने आये है | जांच के बाद ही पूरे मामले को सुलझाया जा सकता है |
विद्यालय से छलाँग लगायी छात्रा के मामले में बड़ा खुलासा हुवा है |छात्रावास की छात्रों ने बताया पीड़ित छात्रा माँ की प्रताड़ना से थी विक्षिप्त हो गयी थी |शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट में कई संदिग्ध मामले सामने आये है ।
बकरीद की छुट्टी के दौरान 21 अगस्त को छात्रा तंजीमा विद्यालय की छत से छलांग लगा दी थी | उस समय विद्यालय में प्रताड़ित करने वाली माँ की मौजूदगी में पीड़ित छात्रा ने लगायी थी छलाँग | सालमारी ओपी क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय का मामला है |इस मामले में एसपी की विशेष टीम कर रही है जाँच ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
डिस्क्लेमर : मामले की जांच की जा रही है जिसमे कई परस्पर विरोधी तथ्य निकल कर सामने आये है | जांच के बाद ही पूरे मामले को सुलझाया जा सकता है |
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें