कटिहार जिला अंतर्गत कोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एक दिवसीय कालाजार छिड़काव कर्मी का प्रशिक्षण हेतु बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक 2018 के द्वितीय चक्र कालाजार के विरुद्ध आरंभ हो रहे छिड़काव कार्य हेतु सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने हेतु किया गया |
वहीं इस बैठक में उपस्थित D.P.M जिला स्वास्थ्य समिति , श्री निलेश कुमार जी ने सभी छिड़काव कर्मी को बताया कि कालाजार जैसी घातक बीमारी का उन्मूलन हम तभी पा सकते हैं जब हमारा छिड़काव कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगी जो आप सभी कर्मी पर निर्भर है। और इस कार्य में कोई कठनाई क्षेत्र में आती है तो हर संभव मदद अवश्य की जायेगी।
और सभी कर्मी को D.P.M महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि S.P दवा जो कि कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी को मारने में की जाती है उस दवा का खपत व बचत की प्रतिवेदन प्रत्येक दिन अपने अपने दल के पर्यवेक्षक आवश्यक रूप से कार्य क्षेत्र भ्रमण पंजी में अंकित करना सुनिश्चित करें। एवं घर के कोने अंधेरे नमी वाले दिवारो, गौशालाओं ,दरारो वाले दिवारो पुजा घर छिड़काव से छुट न पाये क्योंकि बालू मक्खी अधिकतर यही छुपी रहती है ।
बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा अजय कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक भवेश जी ने छिड़काव का घोल को बनाने के तरीके को बारीकी से छिड़काव कर्मी को बताया , जिला मलेरिया निरीक्षक महोदय नंद किशोर मिश्र , D.P.O केयर इंडिया चंदन , बी भी डी सलाहकार जय प्रकाश महतो जी , ने भी कर्मी को निर्देश देते हुए बताया कि कार्य क्षेत्र में सभी कर्मी ससमय प्रस्थान कर कार्य आरंभ करें ताकि लक्ष्यछित घरों में शत् प्रतिशत छिड़काव हो सके और हमारा कटिहार जिला कालाजार मुक्त हो सके ।
वहीं इस मौके पर K.T.S अमरनाथ सिंह ,C.i निरज मिश्रा जी बी सी केयर ओमकार जी, शंकर जी S.F.W शंभू कुमार एवं सभी छिड़काव कर्मी उपस्थित थे।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
वहीं इस बैठक में उपस्थित D.P.M जिला स्वास्थ्य समिति , श्री निलेश कुमार जी ने सभी छिड़काव कर्मी को बताया कि कालाजार जैसी घातक बीमारी का उन्मूलन हम तभी पा सकते हैं जब हमारा छिड़काव कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगी जो आप सभी कर्मी पर निर्भर है। और इस कार्य में कोई कठनाई क्षेत्र में आती है तो हर संभव मदद अवश्य की जायेगी।
और सभी कर्मी को D.P.M महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि S.P दवा जो कि कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी को मारने में की जाती है उस दवा का खपत व बचत की प्रतिवेदन प्रत्येक दिन अपने अपने दल के पर्यवेक्षक आवश्यक रूप से कार्य क्षेत्र भ्रमण पंजी में अंकित करना सुनिश्चित करें। एवं घर के कोने अंधेरे नमी वाले दिवारो, गौशालाओं ,दरारो वाले दिवारो पुजा घर छिड़काव से छुट न पाये क्योंकि बालू मक्खी अधिकतर यही छुपी रहती है ।
बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा अजय कुमार सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक भवेश जी ने छिड़काव का घोल को बनाने के तरीके को बारीकी से छिड़काव कर्मी को बताया , जिला मलेरिया निरीक्षक महोदय नंद किशोर मिश्र , D.P.O केयर इंडिया चंदन , बी भी डी सलाहकार जय प्रकाश महतो जी , ने भी कर्मी को निर्देश देते हुए बताया कि कार्य क्षेत्र में सभी कर्मी ससमय प्रस्थान कर कार्य आरंभ करें ताकि लक्ष्यछित घरों में शत् प्रतिशत छिड़काव हो सके और हमारा कटिहार जिला कालाजार मुक्त हो सके ।
वहीं इस मौके पर K.T.S अमरनाथ सिंह ,C.i निरज मिश्रा जी बी सी केयर ओमकार जी, शंकर जी S.F.W शंभू कुमार एवं सभी छिड़काव कर्मी उपस्थित थे।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें