देश मना रहा है 72वा स्वतंत्रता दिवस पर अब तक बेसहाराओ का कोन बनेगा सहारा कब मिलेगी इनको लाल काड कि जमीन ।।
कदवा प्रखंड के रौतेय तथा खेमपुर नामक ग्राम सागरथ पंचायत के 9 परिवार लोगों को ,जिनका नाम ,खिखरु मंडल ,दिलीप मांझी, सुबोध रजक ,जेठा मरांडी,सुग्गंन मंडल,अनुज पासवान ,जगदीश पासवान,युगल पासवान और गुजायी हेम्ब्रम ।
ये सभी परिवार दिन भर की मेहनत के बाद जब संध्या बेला अपना घर आया तो सभी के घर कदवा प्रखंड के, अंचलाधिकारी शिशिर कुमार वर्मा के द्वारा एक नोटिश जारी किया गया था, जिनमे साफ सब्दों में लिखा गया था की
माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के आलोक में 9/8/2018 तक 7,25 ऐकर ज़मीन खाली कर दिया जाय ताकि ज़मीन का असली मालिक क्रेता पक्ष ओम प्रकाश भगत को हस्तान्तरित कर दिया जायेगा ,ऐसा नही करने पर दिनांक 16.8.2018 को सस्त्रबल की उपास्थि में भूमि को खाली करा ली जाएगी।
अब समस्या है कि इस जमीन पर फसल उगाकर अपने परिवार का भरणपोषण कर मजदूर वर्ग के व्यक्तियों ने अपना हाल रो -रो कर बताया किआखिर हम कहाँ जायेंगे इस जमीन पर हमलोग वर्षों से खेती करते रहे हैं हम सब इस जमीन पर जान दे देंगे क्योंकि हम सब लोग भी आरम्भ से इस जमीन पर अपना फसल उपजा रहे हैं अभी भी धान की फसल लगी है और हम गरीब हैं। किसी तरह एक वक्त की रोटी कमाकर खा रहे है। हमारे पास लाल कार्ड जमींन का रसीद है|
इन सब परिवार ने हाथ जोर कर नवनियुक्त डीएम पूनम कुमारी सें।विनती किया है कि हमें जमींन से बे दखल नहीं किया जाय और ऐसा हुआ तो हम लोग मर जायेंगे।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें