आगामी 17 अगस्त को कटिहार में अति पिछड़ा सम्मेलन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष प्रमोद साह ने किया । \
इस बैठक में मुख्य रूप से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद श्री रामचंद्र प्रसाद जी के आगमन तथा रोड शो को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष प्रमोद शाह ने बताया माननीय सांसद सह संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह जी का आगमन कुर्सेला पुठिया फुलवरिया होते हुए गेड़ाबाड़ी चौक होते हुए खेड़िया कोलासी मिर्चाईबाड़ी शहीद चौक होते हुए , पानी टंकी चौक वस्तोल होते हुये केवटिया भोगांव होते झौवा होते हुए सालमारी सालमारी पहुँचेगे उसके वाद PWD के मैदान बारसोई मैं अति पिछड़ा जिला सम्मेलन किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष साह और बताया इस काफिले में जदयू कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लगे इनके । इस रोड शो मैं सैकड़ों कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिये संसद महोदय के साथ रहेंगे ।
इस बैठक में जदयू नेता विजय सिंह , शिवप्रकाश गरोदिया , केवल प्रसाद गुप्ता , रमेश महतो , जदयू महिला अध्यक्ष मीना शर्मा , सतीश ठाकुर , रेखा कुमारी , मानसी घोष , मुकेश कुमार , रामजी प्रसाद साह, प्रेमलता देवी , भारत भूषण झा , मजीबूर रहमान , नवल किशोर चौधरी , गोपी तंबाकू वाला , जितेंद्र कुमार सिंह , असीम रजा उर्फ टीपू , अमोद मिश्रा तथा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष एवं अन्य जिला कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
इस बैठक में मुख्य रूप से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद श्री रामचंद्र प्रसाद जी के आगमन तथा रोड शो को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष प्रमोद शाह ने बताया माननीय सांसद सह संसदीय दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह जी का आगमन कुर्सेला पुठिया फुलवरिया होते हुए गेड़ाबाड़ी चौक होते हुए खेड़िया कोलासी मिर्चाईबाड़ी शहीद चौक होते हुए , पानी टंकी चौक वस्तोल होते हुये केवटिया भोगांव होते झौवा होते हुए सालमारी सालमारी पहुँचेगे उसके वाद PWD के मैदान बारसोई मैं अति पिछड़ा जिला सम्मेलन किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष साह और बताया इस काफिले में जदयू कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लगे इनके । इस रोड शो मैं सैकड़ों कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने के लिये संसद महोदय के साथ रहेंगे ।
इस बैठक में जदयू नेता विजय सिंह , शिवप्रकाश गरोदिया , केवल प्रसाद गुप्ता , रमेश महतो , जदयू महिला अध्यक्ष मीना शर्मा , सतीश ठाकुर , रेखा कुमारी , मानसी घोष , मुकेश कुमार , रामजी प्रसाद साह, प्रेमलता देवी , भारत भूषण झा , मजीबूर रहमान , नवल किशोर चौधरी , गोपी तंबाकू वाला , जितेंद्र कुमार सिंह , असीम रजा उर्फ टीपू , अमोद मिश्रा तथा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष एवं अन्य जिला कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें