कटिहार जिला के मनीहारी थाना के मिर्ज़ापुर गाँव मे सेवानिवृत फौजी तेजनारायण यादव ने अपने सगे पुत्र विनोद यादव को गोली मारकर हत्या कर दी ।
बताया जाता है कि तेजनारायण यादब तीन साल पहले रियार्ड हो कर और मनिहारी के मिर्जापुर मैं अपनी सम्पत्ति देख रेख किया करता था रिटार्यड फौजी को दो पुत्र थे विनोद बड़ा बेटा पत्थर व्यवसाई का करोवार किया करता था ।
मृतक विनोद शादी शुदा था उसकी पत्नी सविता उत्क्रमीत मध्य विद्यालय मिर्जापुर शिक्षक के पद पर कार्यरत है बताया जाता है कि पैसे के लेन देन कॊ लेकर पिता से बहस होने पर 315 बोर लाईसेन्सी रायफल से तीन गोली चली जिसमें एक गोली विनोद के सीने मे लगी और वहीँ उसकी मौत हो गयी प|
रिजनों एवं ग्रामीणों ने मिलकर अनुमंडल अस्पताल मनिहारी पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौके पर मनिहारी पुलिस पहुँचकर मामले की तफ्तीश मे जुट गई और शव कॊ पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गय़ा ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
Katihar Manihari News (Father Killed own son ) |
बताया जाता है कि तेजनारायण यादब तीन साल पहले रियार्ड हो कर और मनिहारी के मिर्जापुर मैं अपनी सम्पत्ति देख रेख किया करता था रिटार्यड फौजी को दो पुत्र थे विनोद बड़ा बेटा पत्थर व्यवसाई का करोवार किया करता था ।
मृतक विनोद शादी शुदा था उसकी पत्नी सविता उत्क्रमीत मध्य विद्यालय मिर्जापुर शिक्षक के पद पर कार्यरत है बताया जाता है कि पैसे के लेन देन कॊ लेकर पिता से बहस होने पर 315 बोर लाईसेन्सी रायफल से तीन गोली चली जिसमें एक गोली विनोद के सीने मे लगी और वहीँ उसकी मौत हो गयी प|
रिजनों एवं ग्रामीणों ने मिलकर अनुमंडल अस्पताल मनिहारी पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मौके पर मनिहारी पुलिस पहुँचकर मामले की तफ्तीश मे जुट गई और शव कॊ पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गय़ा ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें