नगर निकाय द्वारा मनिहारी मे दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का शिविर लगाकर महिलाओ दो समूह कॊ 10 हजार रुपया का चक्रचलित राशि प्रदान की गई ,साथ ही शिविर मैं और भी सारी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस शिविर मे मौजूद नगर पंचायत के मुख्यपार्षद ममता देवी ने ने जय महादेव एवं सरस्वती आजीविका स्वयं सहायता समूह कॊ दस हजार चक्रचलित योजना के तहत प्रति स्वयं सहायता समूह कॊ दिया |
इस सम्बन्ध मुख्य पार्षद ममता देवी ने बताया कि इस योजना के तहत शहरी आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओ कॊ रोजगार के अवसर देने हेतु उन्हे आत्म निर्भर बनाना है ।
इसके लिए नगर पंचायत मे कुल चार महिलाओ का समूह बनाया जाएगा .आज़ के शिविर मे दो महिला समूह कॊ दस -दस हजार रुपया का चेक प्रदान किया गय़ा .
वहीँ नगर निगम के नागर प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया किप्रशिक्षण मे आवेदक महिला कॊ नगर पंचायत मे आवेदन देकर डेय एनयूएलएम के प्रसाखा मे एक हजार रुपया जमा करना होगा जो प्रशिक्षण के पश्चात वापस किया जाएगा .हाजीपुर स्थित सीआईईएफ़टी के माध्यम से सरकारी प्रशिक्षण के माध्यम से आवासीय प्रशिक्षण रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दिया जायेगा ।
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
इस सम्बन्ध मुख्य पार्षद ममता देवी ने बताया कि इस योजना के तहत शहरी आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओ कॊ रोजगार के अवसर देने हेतु उन्हे आत्म निर्भर बनाना है ।
इसके लिए नगर पंचायत मे कुल चार महिलाओ का समूह बनाया जाएगा .आज़ के शिविर मे दो महिला समूह कॊ दस -दस हजार रुपया का चेक प्रदान किया गय़ा .
वहीँ नगर निगम के नागर प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया किप्रशिक्षण मे आवेदक महिला कॊ नगर पंचायत मे आवेदन देकर डेय एनयूएलएम के प्रसाखा मे एक हजार रुपया जमा करना होगा जो प्रशिक्षण के पश्चात वापस किया जाएगा .हाजीपुर स्थित सीआईईएफ़टी के माध्यम से सरकारी प्रशिक्षण के माध्यम से आवासीय प्रशिक्षण रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दिया जायेगा ।
kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें