भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, महामानव भारत के रत्न सह देश के तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन16.08.2018 दिल्ली में हो गया|भारत देश समेत विदेशों में भी अपनी कार्यकुशलता से लोहा मनवाने वाले भाजपा के भीष्म पितामह के नाम से जनप्रिय नेता के निधन से देश तो देश विदेशों में भी शोक की लहर दौड़ गयी|
उसी भारत के महामानव की अस्थि कलश के विसर्जन का सौभाग्य शीर्ष नेतृत्व को कटिहार जिला अन्तर्गत कदवा विधानसभा में बहने वाली महानन्दा नदी में करने को मिलेगा।
इस वृहत कार्यक्रम को लेकर आज दिनाँक-22.08.2018 रोज बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक झौवा के सोनापुर गाँव स्थित महानंदा नदी के निकट कदवा मंडल के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ ठाकुर की अध्यक्षता मेंआयोजित की गयी|इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज राय,सत्तारुढ़ दल के सचेतक सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाूर्व सांसद निखिल चौधरी,पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी ,पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह,महामंत्री इंद्रजीत सिंह,मनोज सरकार,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर,बरुन झा उपस्थित थे|
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनोज राय जी ने इस कार्यक्रम के निमित्त कई दिशा निर्देश दिए और कहा कि ये हम सबों के लिए काफी गौरव की बात है इस अद्वितीय महामानव के अस्थि के विसर्जन का सौभाग्य हमें मिलने जा रहा है |
वहीं तारकिशोर प्रसाद ने उनके द्वारा बिताये पल को साझा करते हुए भावुक हो गए और बताये की वो सादा जीवन और उच्च विचार में आस्था रखते थे,उनमें लेशमात्र का भी घमंड नहीं था |पूर्व सांसद ने बताया कि मैं उनके बारे में क्या बताऊँ मैं तो उनके कैबिनेट में मिनिस्टर रह चूका हूँ वे राजनीती के एक ऐसे प्रणेता थे जो शायद इस जन्म में दूसरा कभी मिलेगा |
जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमलोग इस अस्थि कलश विसर्जन में शामिल होकर अपना नाम भी इतिहास में दर्ज करा लें जो ये हमें दुबारा प्राप्त नहीं होगा |
चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा की हमें इतिहास रचने का सौभाग्य मिला है और हम कुछ ऐसा करें जिससे अस्थि प्रवाहित के साथ कुछ ऐसा प्रतिक चिन्ह या स्मारक यहाँ बन जाये जिससे आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिले |
बरारी के पूर्व विधायक श्री चौधरी ने कहा की ये ऐसे महामानव थे जिनके अस्थि कलश विसर्जन के बाद यहाँ की भूमि भी धन्य हो जाएगी और इतिहास में इस जगह का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जायेगा |
इस सर्वदलीय बैठक में विशेष रूप से कदवा मंडल महामंत्री सदानंद मंडल,बिपिन बिहारी साह,अजय देव ,दामोदर चौधरी,अरुण सिंह,मुकेश सिंह,आदित्य सिंह,शोभन दास,विजय दास,तापस साहा,जीवछ महतो,अवधेश विश्वास,चन्दन मंडल,मनिन्द्र मंडल ,अग्रमोहन शर्मा ,अशोक सरावगी,पप्पू बूबना,विस्तारक सत्यनारायण यादव,नारायण चौहान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
उसी भारत के महामानव की अस्थि कलश के विसर्जन का सौभाग्य शीर्ष नेतृत्व को कटिहार जिला अन्तर्गत कदवा विधानसभा में बहने वाली महानन्दा नदी में करने को मिलेगा।
इस वृहत कार्यक्रम को लेकर आज दिनाँक-22.08.2018 रोज बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक झौवा के सोनापुर गाँव स्थित महानंदा नदी के निकट कदवा मंडल के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ ठाकुर की अध्यक्षता मेंआयोजित की गयी|इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज राय,सत्तारुढ़ दल के सचेतक सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाूर्व सांसद निखिल चौधरी,पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी ,पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह,महामंत्री इंद्रजीत सिंह,मनोज सरकार,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर,बरुन झा उपस्थित थे|
इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनोज राय जी ने इस कार्यक्रम के निमित्त कई दिशा निर्देश दिए और कहा कि ये हम सबों के लिए काफी गौरव की बात है इस अद्वितीय महामानव के अस्थि के विसर्जन का सौभाग्य हमें मिलने जा रहा है |
वहीं तारकिशोर प्रसाद ने उनके द्वारा बिताये पल को साझा करते हुए भावुक हो गए और बताये की वो सादा जीवन और उच्च विचार में आस्था रखते थे,उनमें लेशमात्र का भी घमंड नहीं था |पूर्व सांसद ने बताया कि मैं उनके बारे में क्या बताऊँ मैं तो उनके कैबिनेट में मिनिस्टर रह चूका हूँ वे राजनीती के एक ऐसे प्रणेता थे जो शायद इस जन्म में दूसरा कभी मिलेगा |
जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमलोग इस अस्थि कलश विसर्जन में शामिल होकर अपना नाम भी इतिहास में दर्ज करा लें जो ये हमें दुबारा प्राप्त नहीं होगा |
चंद्रभूषण ठाकुर ने कहा की हमें इतिहास रचने का सौभाग्य मिला है और हम कुछ ऐसा करें जिससे अस्थि प्रवाहित के साथ कुछ ऐसा प्रतिक चिन्ह या स्मारक यहाँ बन जाये जिससे आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिले |
बरारी के पूर्व विधायक श्री चौधरी ने कहा की ये ऐसे महामानव थे जिनके अस्थि कलश विसर्जन के बाद यहाँ की भूमि भी धन्य हो जाएगी और इतिहास में इस जगह का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जायेगा |
![]() |
स्थल का मुयायना |
इस सर्वदलीय बैठक में विशेष रूप से कदवा मंडल महामंत्री सदानंद मंडल,बिपिन बिहारी साह,अजय देव ,दामोदर चौधरी,अरुण सिंह,मुकेश सिंह,आदित्य सिंह,शोभन दास,विजय दास,तापस साहा,जीवछ महतो,अवधेश विश्वास,चन्दन मंडल,मनिन्द्र मंडल ,अग्रमोहन शर्मा ,अशोक सरावगी,पप्पू बूबना,विस्तारक सत्यनारायण यादव,नारायण चौहान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें