कटिहार नगर निगम के 28 नम्बर के वार्ड पार्षद किशन बजाज उर्फ बुल्ली बजाज ने ऐतिहासिक आयोजन किया है । अपने वार्ड के 125 महिलाये और 25 पुरुष को तीर्थाटन कराने की व्यवस्था की है ।
28-08-18 दिन मंगलवार स्थान दौलत राम चौक से निजी वाहन के द्वारा सुल्तानगंज के उत्तरवाहनी गंगा का जल ले कर बाबा नगरी देब घर वासकी नाथ धाम तथा मंदार पर्वत का तीर्थाटन करने की ब्यवस्था की है । इनके साथ इनके सहयोगी चंचल साह, गौतम साह, बंटी कुमार ,कैलाश भगत ,राम बाबू,अनिल साह, विश्नाथ भगत,नारद बाबा ,राजकुमार मुरारका तथा कई अन्य लोगो ने खुल कर अपना सहयोग दिया है ।
तीर्थाटन करने श्रद्धालु को लेकर निकलने वाली वाहन सुबह 8 बजे दौलत राम चौक से खुल कर खाटू श्याम मंदिर मैं सभी श्रद्धालु बाबा खाटू का आशीर्वाद लेकर कटिहार के जनप्रतिनिधि MLC आशोक अग्रवाल ,कटिहार सदर विधाक तारकिशोर प्रसाद कटिहार नगर निगम मेयर विजय सिंग उप मेयर मंजूर खान पूर्व सांसद निखिल चौधरी तथा कई गण्यमान्य लोगो द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
![]() |
kishan Bajaj |
तीर्थाटन करने श्रद्धालु को लेकर निकलने वाली वाहन सुबह 8 बजे दौलत राम चौक से खुल कर खाटू श्याम मंदिर मैं सभी श्रद्धालु बाबा खाटू का आशीर्वाद लेकर कटिहार के जनप्रतिनिधि MLC आशोक अग्रवाल ,कटिहार सदर विधाक तारकिशोर प्रसाद कटिहार नगर निगम मेयर विजय सिंग उप मेयर मंजूर खान पूर्व सांसद निखिल चौधरी तथा कई गण्यमान्य लोगो द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें