कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार चौक पर दिन के 2 बजे दुर्घटना होने से दो लोगो की मौके पर मौत होगयी है ।
कोढ़ा पुलिस प्रसासन के नाक के नीचे राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 के बगल मैं स्थानीय लोगो का मुख्य बाजार होने के कारण आम लोगो का भीड़ बनी रहती है तथा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31के बगल मैं अवैध गाड़ी पार्किंग मुख्य दुर्घटना का वजह बताया जा रहा है ।
बताते चले की आये दिन रोज इस तरह की घटना आम हो गयी है लेकिन प्रसासन के बरिय पदाधिकारी की नजर इसपे नहीं होती है | गेड़ाबाड़ी एक मुख्य बाजार है जिसमे की लगभग पाँच प्रखंड के लोग इसपे आश्रित है । रोज का हालात ये होता है कि आम आदमी परेशान है पर प्रशासन की कोई पहल दिखाई नहीं दे रही है |
फ़िलहाल दुर्घटना के शिकार बिना नंबर की बाइक हौंडा साइन पर पति पत्नी की अबतक पहचान नहीं हो पाई है | पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर ट्रक को जब्त कर मिर्तक दोनों नवदम्पत्ति की पहचान की जा रही है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
|
कोढ़ा पुलिस प्रसासन के नाक के नीचे राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 के बगल मैं स्थानीय लोगो का मुख्य बाजार होने के कारण आम लोगो का भीड़ बनी रहती है तथा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31के बगल मैं अवैध गाड़ी पार्किंग मुख्य दुर्घटना का वजह बताया जा रहा है ।
बताते चले की आये दिन रोज इस तरह की घटना आम हो गयी है लेकिन प्रसासन के बरिय पदाधिकारी की नजर इसपे नहीं होती है | गेड़ाबाड़ी एक मुख्य बाजार है जिसमे की लगभग पाँच प्रखंड के लोग इसपे आश्रित है । रोज का हालात ये होता है कि आम आदमी परेशान है पर प्रशासन की कोई पहल दिखाई नहीं दे रही है |
फ़िलहाल दुर्घटना के शिकार बिना नंबर की बाइक हौंडा साइन पर पति पत्नी की अबतक पहचान नहीं हो पाई है | पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर ट्रक को जब्त कर मिर्तक दोनों नवदम्पत्ति की पहचान की जा रही है|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें