मंगलवार को वॉट्सएप ने अफवाह को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है
देश में इस माध्यम से वायरल हुई अफवाहों के आलोक में सरकार ने दिशा निर्देश दिए थे |
इसी क्रम में व्हाट्सएप्प ने अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को बताया है कि कैसे फर्जी खबरों और अफवाहों से बचा जाए.|
1. अग्रेषित (फॉरवर्ड) किए गए संदेशों से सावधान रहें
2. ऐसी जानकारी के तथ्यों पर सवाल उठाएं जो आपको परेशान करती है
3. ऐसी जानकारी की जांच करें जिसपर यकीन करना कठिन हो
4. ऐसे संदेशों से बचें जो थोड़े अलग दिखते हैं
5. संदेशों में मौजूद फोटो को ध्यान से देखें
6. लिंक की भी जांच करें
7. अन्य स्रोतों का उपयोग करें
8. सोच समझकर संदेशों को साझा करें
9. आप जो देखना चाहते हैं उसे नियंत्रित कर सकते हैं
10. झूठी खबरें अक्सर फैलती हैं
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें