![]() |
kadwa Katihar : 240 lts liquor seized |
आज पुलिस कदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया बेलोंन थाना के सब इंस्पेक्टर राम कुमार वर्मा ने शराब से लदी वेस्ट बंगाल नंबर की बुलेरो जप्त किया है । जानकारी देते हुये कदवा थाना अध्य्क्ष अजित कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली की एक बोलोरो गाड़ी से शराब तस्कर शराब लेकर कदवा थाना होते कटिहार आ रहे है |पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दल- बल को लेकर चिन्हित छेत्र को घेरा बंदी कर शराब तस्कर को पकड़ लिया । बलोरो चालक फरार हो गया |
![]() |
Katihar News |
लेकिन गाड़ी के साथ आरहे एक युवक को पकड़ लिया गया जिसकी पहचान संदीप कुमार उर्फ सोनू पिता बबन कुमार सिंह सकिन रामनगर जिला पुरनियाँ के रूप मैं पहचान की गयी । पकड़े गये उजले रंग बुलोरो से रॉयल स्टेट ,रॉयल चैलेंजर बियर ऑफिसर चुआइस की बोतलें के साथ 240 लीटर शराब बरामद की गयी ।
![]() |
कटिहार समाचार |
प्रयुक्त छापा मारी मैं कदवा थाना कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा मुख्य रूप से इन्दु भूषण कुमार ,संतोष यादव ,मनोज कुमार,और युवराज सबने मिल कर इस ऑपरेशन को कामयाब बनाया।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें