प्राणपुर | कुमार नीरज :लगातार मिल अनियमितता और शिकायत पर प्राणपुर प्रमुख अमित साह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर का औचक निरीक्षण किया |एक चिकित्सक डॉक्टर मुकेश साहा के सहारे अस्पताल देख कर बिफर पड़े |मरीजो के खान पान अस्पताल की सफाई एवं जेनेरेटर के द्वारा विधुत आपूर्ति के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही थी |
प्रमुख अमित साह ने बताया निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक स्वास्थ्य प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्तिथ पाये गये| आदतन कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दि जायेगी । साह ने कहा किसी भी कीमत मैं भ्रष्टाचार और आम लोगों से जुड़े समस्याओं को नजर अंदाज करने वाले को नही छोड़ा जायेगा|
©www.katiharmirror.com
प्रमुख अमित साह ने बताया निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक स्वास्थ्य प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्तिथ पाये गये| आदतन कार्यवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दि जायेगी । साह ने कहा किसी भी कीमत मैं भ्रष्टाचार और आम लोगों से जुड़े समस्याओं को नजर अंदाज करने वाले को नही छोड़ा जायेगा|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें