कटिहार|प्राणपुर |कुमार नीरज||कटिहार के प्राणपुर प्रखंड के वस्तोल के समीप कस्तूरवा बालिका विधालय की 14 वर्षीया छात्रा लक्ष्मी कुमारी पिता बलराम यादब की पुत्री विगत तीन वर्षों से पठन पाठन किया करती थी |
सुबह 4 बजे के करीब फूल तोड़ने निकली और बिजली के टूटे नंगे तार के चपेट मैं आने से दर्दनाक मौत हो गयी । बताया जाता है कि कस्तूरवा की तीन बाच्ची सुबह के अंधेरे मैं निकली थी जिनमे लक्ष्मी कुमारी भी थी । पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है कैसे बच्ची कस्तूरबा विद्यालय से बाहर निकली और विद्यालय में प्रयुक्त एक रात्रि प्रहरी गार्ड कहा था । कटिहार की जिला अधिकारी श्रीमती पूनम ने मौखिक आदेश दे कर प्रभारी वाडन पूजा कुमारी को बरखास्त करने का आदेश दिया है |
सुबह आनन फानन में 8:00 बजे के करीब बाच्ची का शव कटिहार सदर अस्पताल लाया गया |पोस्टमार्टम के लिए आने के बाद जिलाअधिकारी श्रीमती पूनम के आदेश के वाद भी अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम करने मै काफी वक्त लगाया और पोस्टमार्टम तकरीवन एक बजे शुरू हुवा | लापरवाही आलम ये था ये था पोस्टमार्टम कच्छ का ताला तोड़ कर छात्रा की लाश अंदर रखी गयी |
मेडिकल बोर्ड के गठन के वाद मेडिकल टिम ने पोस्टमार्टम करना शुरू किया था की भेसरा रखने के लिए प्रयुक्त डिब्बे के कारण पोस्टमाटम घन्टो रुका रहा । शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को शील कर जांच को लेकर बाहर भेजा जाता है जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है किसी भी केश के अनुसन्धान मै / यह डब्बा कटिहार सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति क्रय करती है अव्यवस्था और लूटतंत्र हावी होने के कारण पोस्टमाटम कराने आये परिजन ला के देते है और तब पोस्टमाटम होने वाले ब्यक्ति का भेसरा सुरक्षित रखा जाता है|
©www.katiharmirror.com
सुबह 4 बजे के करीब फूल तोड़ने निकली और बिजली के टूटे नंगे तार के चपेट मैं आने से दर्दनाक मौत हो गयी । बताया जाता है कि कस्तूरवा की तीन बाच्ची सुबह के अंधेरे मैं निकली थी जिनमे लक्ष्मी कुमारी भी थी । पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है कैसे बच्ची कस्तूरबा विद्यालय से बाहर निकली और विद्यालय में प्रयुक्त एक रात्रि प्रहरी गार्ड कहा था । कटिहार की जिला अधिकारी श्रीमती पूनम ने मौखिक आदेश दे कर प्रभारी वाडन पूजा कुमारी को बरखास्त करने का आदेश दिया है |
सुबह आनन फानन में 8:00 बजे के करीब बाच्ची का शव कटिहार सदर अस्पताल लाया गया |पोस्टमार्टम के लिए आने के बाद जिलाअधिकारी श्रीमती पूनम के आदेश के वाद भी अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमार्टम करने मै काफी वक्त लगाया और पोस्टमार्टम तकरीवन एक बजे शुरू हुवा | लापरवाही आलम ये था ये था पोस्टमार्टम कच्छ का ताला तोड़ कर छात्रा की लाश अंदर रखी गयी |
मेडिकल बोर्ड के गठन के वाद मेडिकल टिम ने पोस्टमार्टम करना शुरू किया था की भेसरा रखने के लिए प्रयुक्त डिब्बे के कारण पोस्टमाटम घन्टो रुका रहा । शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को शील कर जांच को लेकर बाहर भेजा जाता है जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है किसी भी केश के अनुसन्धान मै / यह डब्बा कटिहार सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति क्रय करती है अव्यवस्था और लूटतंत्र हावी होने के कारण पोस्टमाटम कराने आये परिजन ला के देते है और तब पोस्टमाटम होने वाले ब्यक्ति का भेसरा सुरक्षित रखा जाता है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें