कटिहार|कुमार नीरज |बरसात के इस मौसम मैं बिजली की आँख मिचौली लगातार लगी रहती है
। ऊपर से कटिहार सदर अस्पताल के जिला दवा भंडार मैं जेनरेटर की लाइन कटने से जीवन रक्षक दवा खराब होने की संभावना बनी हुई है |
ये जीवन रक्षक दवा पूरे जिले को सप्लाई होती है जिससे आम लोगो को गुणवत्ता पूर्ण दवा मिल सके |
समीर कुमार भण्डारपाल ने बताया लाखो रुपये की दवा है जो दवा भंडारण मैं रखी फ्रिज है उसमे मायनस डिग्री का टेम्प्रेचर चाहिये जो नही मिल पाता है और भंडार गृह मैं रखी फ्रिज सही से कम नही कर रहा है |
और इसमे रखी दवा की गुणवत्ता पूर्ण नही रह सकेगा । जिसकी सूचना कई बार लिखत रूप मे दी गयी है लेकिन कारवाही नही हुई ।
वही कटिहार मैं लगातार बारिश से जिला दवा भंडार के छत से पानी गिरने से पूरे जिले का महत्वपूर्ण भंडार ग्रह मैं रखी दवाई खराब होने की स्थिति बनी हुई है |साथ ही भंडार ग्रह मैं रखी सरकारी फ़ाइल पानी मे भीगने से सरकारी दस्तावेज खराब हो रहे है बताया जाता है कि भंडार ग्रह का रख रखाव समुचित ना होने से सरकारी संपत्ति छति गस्त हो रहा है|
©www.katiharmirror.com

ये जीवन रक्षक दवा पूरे जिले को सप्लाई होती है जिससे आम लोगो को गुणवत्ता पूर्ण दवा मिल सके |
समीर कुमार भण्डारपाल ने बताया लाखो रुपये की दवा है जो दवा भंडारण मैं रखी फ्रिज है उसमे मायनस डिग्री का टेम्प्रेचर चाहिये जो नही मिल पाता है और भंडार गृह मैं रखी फ्रिज सही से कम नही कर रहा है |
और इसमे रखी दवा की गुणवत्ता पूर्ण नही रह सकेगा । जिसकी सूचना कई बार लिखत रूप मे दी गयी है लेकिन कारवाही नही हुई ।
वही कटिहार मैं लगातार बारिश से जिला दवा भंडार के छत से पानी गिरने से पूरे जिले का महत्वपूर्ण भंडार ग्रह मैं रखी दवाई खराब होने की स्थिति बनी हुई है |साथ ही भंडार ग्रह मैं रखी सरकारी फ़ाइल पानी मे भीगने से सरकारी दस्तावेज खराब हो रहे है बताया जाता है कि भंडार ग्रह का रख रखाव समुचित ना होने से सरकारी संपत्ति छति गस्त हो रहा है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें