![]() |
Katihar -Purnea |
हालांकि इस दौरान प्रतिदवेंदी पक्ष द्वारा कोई विवाद नहीं किया गया। लेकिन जमीन खाली कराने को लेकर वर्तमान स्थिति तनावपूर्ण है। मामले में धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी श्री पांडे ने बताया कि उच्चन्यालय के आदेश व जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शनिवार को 14 एकड़ 91 डिसमिल जमीन को खाली कराकर जमीन मालिक फलका बरेटा निवासी ज्वाला कांत चौधरी पिता स्वर्गीय लक्ष्मीकांत चौधरी को दखल दिलाया गया। जमीन मालिक श्री चौधरी ने बताया कि उक्त जमीन मेरी पुश्तेनी जमीन है। जो बजरहा गाँव के 20 व्यक्तियों द्वारा लाल कार्ड के नाम पर अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ था। जबकि सभी का लाल कार्ड न्यायालय में रद हो चुका है। जब शनिवार को उक्त जमीन को दखल दिलाने पूर्णिया प्रशासन व पुलिस बलों की छावनी से पूरा इलाका में चर्चा का विषय बना रहा। भाड़ी संख्या में पुलिस बालों की तैनाती देख कोई भी पक्ष सामने नहीं आये। जब जमीन पर लगे मक्का फसल जोत कर केला पर ट्रेक्टर जोतने के लिए पहुँचा तो विपक्षी द्वारा आग्रह करने पर फसल कटने तक का समय दिया गया। जमीन पर बने फुस के घर हटाने का भी विपक्षी द्वारा खाली करने का छह माह का समय लिया गया। बहरहाल जमीन मालिक को दखल दिलाने के बाद प्रशासन द्वारा हस्ताक्षर करा लिया गया।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें