कटिहार के कदवा प्रखंड अंतर्गत परभैली पंचायत के संथाली टोला (5)मैं
बिति शाम 3 बजे के करिब घरेलू विवाद मैं। मार पिट के दोरान, पत्नी ,पुत्री ने लकड़ी के पिढ़िया से सर पर मार डाला ओर जाकर घर मैं। सो गई|
आज सुबह उठने के बाद पता चला कि अब तक नहीं उठें तब तक गांव मैं खबर चल चुकी थी कि मंगल मुरमुर उम्र 55वर्ष कि मोत हो चुकी हैं।ओर पत्नी बेटी मिलकर हि रोज के भाती घर मैं झगड़ा के दोरान पत्नी सैली सुरेन उम्र45वर्ष ओर बैटी चंम्पा मुरमुर उम्र 28वर्ष के वजह से मोत हुई हे। कदवा थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह घटना अस्थल पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को पकर कर पुछ ताक्ष मैं जुट ग ऐ साथ ही मंगल मुरमुर को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भैजा गया।

कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें