
इस कार्यक्रम का मकशद था चिकित्सक तथा मरीज के समस्याए, सम्बन्ध तथा संबाद *"एक प्रयास*" । इस कार्यकम के मंच संचालन लायन सउद खान तथा डॉ आशुतोष झा ने की। संवाद में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वे प्रयाश रत है कि कटिहार में अच्छी स्वस्थ व्यवस्था हो इसके लिए वे सरकार से हमेशा अपनी मांगों को रख रहे है। उपभोक्ता मंच के शोभा जायेशवाल ने कहा कि 5 स्टार होटल में एक पानी का बोतल 100 रुपये में मिलता है वही बोतल बाहर में 20 रुपये में मिलता है जबकि उसपे एम आर पी 20 रुपये ही होता है पर वहां लोग कुछ नही बोलते है पर डॉ अगर सुबिधा दे कर ज्यादा फीस लेते है तो दिक्कत है। डॉ के के मिश्रा ने सभी जन प्रतिनिधि से अपील की कटिहार में भी सबको मिल कर एक अच्छा अस्पताल बनाना चाहिये। डॉ एस एम अली ने कहा कि यंहा आकस्मिक सुबिधा का घोर अभाव है।लोगो के पूछे गए सवाल के जवाव में डॉ प्रेम रंजन ने कहा कि डॉ प्रोफेशनल नही होते है कुछ कॉरपोरेट ऐसा काम करती है और डॉ बदनाम होता है।डॉ सुधीर ने कहा कि भीड़ में भी डॉ अपने मरीज को ठीक से देखते है। पूछे गए सवाल पर डॉ के के मिश्र ने कहा कि डॉक्टर पैथोलॉजी जो जरूरी है वही लिखते है हो सकता है कुछ डॉक्टर ऐसा करते है। डॉ रंजन। झा ने कहा कि बाजार में सस्ती साड़ी भी मिलती है और महंगी भी आप को जो पसंद है वही खरीदिये। सभा का समापन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन अब्दुल राशिद, लायन अमित राज , लायन इमरोज हसन, लायन प्रबीन चौधरी, लायन आभा कुमारी, लायन सुनीता कुमारी, लायन रत्न। दास गुप्ता, लायन बृजकिशोर झा, लायन अजित वर्मा, लायन अजय भट्टाचार्य, आदि का सहयोग रहा।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें