कटिहार के कदवा प्रखंड के भर्री पंचायत के सामुदायिक भवन में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
जिनमे - मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड,बिजली हर घर योजना, सरकारी स्वास्थ्य योजना,आंगन बारी अन्नप्रासन योजना,स्कूल के बच्चों को बैंक खाते से जोड़ना और मुप्त गैस कनेक्सन की जानकारी देनी थी ।
जिनमे - मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड,बिजली हर घर योजना, सरकारी स्वास्थ्य योजना,आंगन बारी अन्नप्रासन योजना,स्कूल के बच्चों को बैंक खाते से जोड़ना और मुप्त गैस कनेक्सन की जानकारी देनी थी ।
लेकिन पदाधिकारी की
मौजुदिगी के अभाव में ग्रामीण इंतजार करते करते वापस चले गए। मौके पर मौजूद मुख्य रूप से मंगलानंद झा ,बिनो्दानंद साह ,भूपेश मंडल ,शिवनारायण मंडल ,तैमूर अली और अरुण कुमार झा के साथ सभी ग्रामीनो ने इस कार्यक्रम को असफल माना है।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें