मनिहारी -साहिबगंज के बीच चलने वाली अंतराज्यय फेरी सेवा कई दिनो से ठप पड़ी है और अधिकारी मोन ब्रत धारण किये हुये है ।
फेरीसेवा बंद होने से यात्री परेशान तो है ही लेकिन शादियों के इस मौसम मैं फेरी सेवा बंद होने से क्षेत्र के लड़के लड़कियों का विवाह टूटने के कगार पर पहुँच गया है ।
आदिवासी समाज मे मनिहारी के आसपास के छेत्रो की बेटे बेटियो की शादी साहेबगंज मैं की जाती रही है लड़के लड़की वाले मनिहारी साहेबगंज फेरी सेवा का लाभ लेकर बारात ला ले जाकर शादी विवाह करते है लेकिन मनिहारी के नीमा गाँव की रहने वाली बच्ची का विवाह 06/07/18 को साहेबगंज मैं शादी तय की गई थी जबकि 30 तारिक से ही फेरी सेवा बंद है हो चुकी है लड़के वाले फेरी सेवा बंद होने की बात बता कर बारात लेकर आने मै अपनी असमर्थता ब्यक्त कर कर शादी तोड़ने की बात करने लगे है ।
इस सब मुद्दों को लेकर पूर्व प्रमुख फूल मणि हेम्राम के साथ लड़की के परिजन और आदिवादी समाज के महिलाओं ने कटिहार जिला पदाधिकारी से मिल कर अपने छेत्र की बेटे बेटियों की शादी ना टूटे इसके लिये कटिहार के मनिहारी साहिबगंज के बीच चलने वाली अंतराज्यय फेरी सेवा जल्द से जल्द चालू किया जाय इसकी माँग की है जिससे इस छेत्र के बच्चियों के विवाह नही टूटे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
फेरीसेवा बंद होने से यात्री परेशान तो है ही लेकिन शादियों के इस मौसम मैं फेरी सेवा बंद होने से क्षेत्र के लड़के लड़कियों का विवाह टूटने के कगार पर पहुँच गया है ।
आदिवासी समाज मे मनिहारी के आसपास के छेत्रो की बेटे बेटियो की शादी साहेबगंज मैं की जाती रही है लड़के लड़की वाले मनिहारी साहेबगंज फेरी सेवा का लाभ लेकर बारात ला ले जाकर शादी विवाह करते है लेकिन मनिहारी के नीमा गाँव की रहने वाली बच्ची का विवाह 06/07/18 को साहेबगंज मैं शादी तय की गई थी जबकि 30 तारिक से ही फेरी सेवा बंद है हो चुकी है लड़के वाले फेरी सेवा बंद होने की बात बता कर बारात लेकर आने मै अपनी असमर्थता ब्यक्त कर कर शादी तोड़ने की बात करने लगे है ।
![]() |
आदिवादी महिला अपनी बेटी का कार्ड दिखाते हुये |
इस सब मुद्दों को लेकर पूर्व प्रमुख फूल मणि हेम्राम के साथ लड़की के परिजन और आदिवादी समाज के महिलाओं ने कटिहार जिला पदाधिकारी से मिल कर अपने छेत्र की बेटे बेटियों की शादी ना टूटे इसके लिये कटिहार के मनिहारी साहिबगंज के बीच चलने वाली अंतराज्यय फेरी सेवा जल्द से जल्द चालू किया जाय इसकी माँग की है जिससे इस छेत्र के बच्चियों के विवाह नही टूटे|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें