कटिहार के मनिहारी-साहिबगंज अन्तरराज्यीय फेरी सेवा बंद होने से सैकड़ो यात्री दिन भर लंच का इंतज़ार करते रहे जान हथेली पर लेकर यात्रा करने पर विवश हो गये है
साहिबगंज -मनिहारी फेरी सेवा बंद होने से बिहार और झारखण्ड की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अन्तरराज्यीय फेरी सेवा बंद होने से आम लोग हकलान है फेरी सेवा नहीं शुरू होने से मनिहारी घाट पर हजारो की संख्या मै यात्री सुबह से ही परेशान रहे ।
मनिहारी घाट पर इंतजार कर रही पूर्व प्रमुख फूलमणि हेंब्रम ने बताया कि उनकी बेटी उस पार एल सी टी से अकेली आ रही थी लेकिन पुनः एलसीटी को वापस साहिबगंज ले जाया गय़ा । और काफी निराश और मायुश होकर अपनी बेटी के सुरक्षित पहूचने का इंतज़ार करती रही ।

वहीँ दिन भर मनिहारी घाट से बेगैर रजिस्ट्रेशन एवं ओवर लोडिंग परिचालन होता रहा ना कोई आधिकारी ना कोई ऑफिसर देखने वाला था जब मिडिया का केमरा चलना शुरू हुवा तो मनिहारी सीओ संजीव कुमार घाट पर पहुँचकर नाविकों को परिचालन को लेकर सख्त हिदायत दी ।सीओ ने कहा कि किसी भी हालत मे बेगैर रजिस्ट्री के और किसी भी पारिस्थिति मे छमता से अधिक यात्रीयो को लेकर परिचालन करने वालो नाविकों पर सख्त कारवाई की जायेगी ।
गौर तलब है कि जिला मुख्यालय द्वारा मनिहारी -साहिबगंज घाट द्वारा संचालित अंतराजिय फेरी सेवा का घाट बंदोबस्ती को लेकर 30 जूम को हुई है और वरारी नाव यात्रायात सेवा समिति को 2018-19 एवं 2020 के लिए बंदोबस्त किया गय़ा है ।जिसकी राशि भी उक्त लेसी द्वारा जमा करवा दिया गय़ा लेकिन अब परिचालन को लेकर प्रशासन द्वारा परवाना नहीँ मिलने के करण तकनीकी कारणों से बंद रहा ।और जिला प्रशासन द्वारा इसके स्थलीय जाँच को लेकर उक्त लेसी को 24 घंटे के अंदर मनिहारी घाट स्थित गंगा मे लंच एवं स्टिमर दिखाने के बाद सोमवार को यात्री सेवा परिचालन शुरू करने का परवाना दिया जायेगा ।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें