Katihar :6 जुलाई २०१८ को कैपिटलएक्सप्रेस से कटिहार के काढ़ागोला लौट रही जूही कौर और उनके ३ साल के पुत्र कटिहार नहीं पहुंचे |गोवाहाटी से शादी
समारोह से लौट रहे मां-बेटा ट्रेन से ही लापता हो गये |
६ जुलाई को कैपिटल एक्सप्रेस के कोच
न. 6 के बर्थ न.14 से कामख्या से लौट रहे थे |परिजनों ने रेल आरक्षी अधीक्षक से मिल कर अपहरण की आशंका जताई है |किशनगंज में अपहरण की आशंका जताई जा रही है |
फिलहाल पुलिस मामले की छान बीन कर रही है |
ज्ञात हो की महिला ट्रेन से अपने परिवार के साथ सफ़र कर रही थी | किशनगंज के आसपास अपने ३ साल के पुत्र के साथ बाथरूम की तरफ गयी | लेकिन काफी देर तक उसके न लौटने के बाद पति ने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी |
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें