कटिहार : कुमार नीरज :कटिहार के प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी प्राणपुर मे बृहस्पतिवार को उप सरपंच शंकर प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी का आयोजित की गई।
जिसमें मारपीट परिवारिक कलह भूमि विवाद के छोटे-छोटे मामलों के निपटारा हेतु बृहस्पतिवार को ग्राम कचहरी में आयोजन किया गया।वहीं उप सरपंच शंकर प्रसाद मंडल सचिव कुमारी सरोज पंच राज कुमार दास भोला दास ने ग्राम कचहरी में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं व विवादों को गंभीरतापूर्वक सुना। जिसमें ग्राम कचहरी मे कुल 05 मामले आये। जिसमें 02 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट ही कर दिया गया। शेष 03 मामले में सुनवाई हेतु अगली तिथि का निर्धारण किया गया,इस मौके पर सुरेश मंडल,विजय मंडल,अब्दुल गनी, सफुरा खातुन,प्रिती कुमारी,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
जिसमें मारपीट परिवारिक कलह भूमि विवाद के छोटे-छोटे मामलों के निपटारा हेतु बृहस्पतिवार को ग्राम कचहरी में आयोजन किया गया।वहीं उप सरपंच शंकर प्रसाद मंडल सचिव कुमारी सरोज पंच राज कुमार दास भोला दास ने ग्राम कचहरी में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं व विवादों को गंभीरतापूर्वक सुना। जिसमें ग्राम कचहरी मे कुल 05 मामले आये। जिसमें 02 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट ही कर दिया गया। शेष 03 मामले में सुनवाई हेतु अगली तिथि का निर्धारण किया गया,इस मौके पर सुरेश मंडल,विजय मंडल,अब्दुल गनी, सफुरा खातुन,प्रिती कुमारी,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें