कटिहार के डंडखोरा प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री बिन्देश्वर केवट का निधन देर रात हो गयी। उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कटिहार सांसद तारिक अनवर पूर्व शिक्षा राज मंत्री बिहार ,प्रकाश महतो जिला पार्षद श्री पुरषोत्तम वर्मा भमरेली पैक्स अध्यक्ष कन्हैया विस्वास , डंडखोरा मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री श्री घनश्याम मंडल,प्रखंड उपप्रमुख श्री चन्द्रशेखर केवट,सरपंच पति मनिंदर पोद्दार, निर्मल बिस्वास ,हेमंत केवट, शुभास केवट, जयप्रकाश केवट, बबलू शर्मा, शेख शरीफ,कुंदन केवट, बंगाली केवट, राजेंद्र मंडल, अग्रवाल मंडल,हितेश मंडल,ने पहुंचकर उनके परिवार सान्तवना दिया गया।सभी लोगो ने ईस्वर से प्रार्थना की इनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें