कटिहार बिहार
कटिहार के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत मखदमपुर के झिटकिया कालेज चौक से जो कि N,H- 31 मुख्य सरक मार्ग को जोरनी वाली नहर के समीप बास की बारी से कमीज के द्वारा बनाए गए फंदे से लटका एक अज्ञात शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात शव की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की की अनुसंधान में जुट गई है।
व्युरो रिपोर्ट -- कटिहार बिहार शंभू कुमार की खास रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें