कटिहार : केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रितेश कुमार को बदमाशों ने गोली मार दी है | एडीआरएम बंगले के पास गोली मारकर लैपटॉप लूट ले गये बदमाश |
देर रात कटिहार स्टेशन से घर जाने के दौरान केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रितेश कुमार को लूट का विरोध करने पर अपराधियो ने गोली गोली मार कर घायल कर दिया और लूट कर लैपटॉप मोबाइल और पैसा लेकर फरार हो गये ।
समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन से कटिहार स्टेशन पहुँचे और DRM कार्यालय के सामने होते हुये अपने आवास की ओर जा रहे थे की पीछे से एक बाइक सवार अपराधी ने एडीआरएम बंगला के समीप पहले हथियार के बट से मार पिट जख्मी कर दिया ।
शिक्षक द्वारा भागने के प्रयास करने पर अपराधियों ने पैर में गोली मार कर सारा समान लूट कर फरार हो गये घायल शिक्षक को किसी तरह स्थानीय लोगो ने GRP को सुचना देकर कटिहार के रेलवे अस्पताल लाया गया जहा उसकी पहचान भागलपुर मै अधिवक्ता बेदांत कुमार मंडल के पुत्र प्रितेश कुमार के रूप मै हुयी |
पुलिस ने त्वरित कारवाही कर बिकास सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिसकी जाँच की जा रही है
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें