पलामू भारत के झारखंड का उत्तर पश्चिमी जिला है यहाँ अपराध और नक्सलियों का गढ़ माना बनता जा रहा है ।पिछले दिनों हथियार बंद अपराधियो ने पलामू से 54 लाख लूट कर फरार हो गये थे । झारखण्ड के पलामू पुलिस ने कांड दर्ज कर इस कण्ड का खुलासा किया है । पुलिस ने 47लाख 50 हजार रुपये की बरामदगी की है दो अलग अलग जगहों से की गई। लेकिन इस कांड मैं सम्लित अपराध कर्मी की गिरफ्तारी नही होने से कई सवाल उठ खड़े हो रहे है जबकि पश्चिम बंगाल के राजगंज से 35 लाख और बिहार के कटिहार के कोढ़ा थाना के जुराब गंज से 12 लाख 50 हजार की बरामदगी की गई है
पुलिस ने बताया कि यह पेशेवर अपराधियों का काम है जो पूरे देश भर में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।बाकी की बची रकम को बहुत जल्द अपराधियों के साथ गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें