![]() |
आरडीएस कॉलेजे सालमारी
|
उक्त आशय की जानकारी राम देव शारदा महाविद्यालय सालमारी के प्राचार्य डॉ केवल झा ने दी है।
प्राचार्य झा ने बताया कि इस बार से नामांकन की प्रक्रिया बदल दी गयी है.छात्रों को इस बार ओएफएसएस(ऑनलाइन फैशिलिटेशन सिस्टम फ़ॉर स्टुडेंट्स)माध्यम का इस्तेमाल करना होगा।
तब जाकर नामांकन संभव हो पायेगा पूर्णिया विश्वविद्यालय के ओएफएसएस नोडल अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार के द्वारा प्राचार्य डॉ झा ने यह भी बताया कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू है।
27जून2018 तक चलेगी इस निर्धारित तिथि तक छात्रों और उनके अभिभावकों से भी कहा जा रहा कि आवेदन करने में देरी नहीं करें.
आवेदन के लिए छात्रों को पहले क्या करना होगा:-
छात्रों को पहले www.ofssbihar.inपेज को ओपन करना होगा उसके बाद online caf पर क्लिक कर स्नातक में नामांकन के लिए दिए निर्देशों को पढ़ना होगा इसमें फिर20कॉलेजों के ऑप्शन मिलेंगे उसको अपने वरीयता क्रम के अनुसार भरना होगा।
इसी में छात्रों को मोबाइल व ईमेल आईडी अवश्य डालने होंगे उसके बाद डेबिट व क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग से300रुपये के पेमेंट करने होंगे पेमेंट होते हीं छात्रों द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा।
फिर उसके बाद छात्र फॉर्म भर सकेंगे वहीं छात्रों को फोटो व सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करना होगा ऑनलाइन आवेदन वसुधा केंद्र या घर में बैठे कम्प्यूटर अथवा मोबाइल से भी भरे जा सकते हैं.
तुषार शांडिल्य
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें