आज दि०को गरीब जनक्रान्ति पार्टी के कटिहार जिला प्रभारी श्रीमान सोनु खान जकी जी ने कटिहार के ग्रामीण क्षेत्रों आठगामा का दौरा किया
इसी क्रम में जब फलका प्रखंड आठगामा गये तो ये मालुम हुआ की गरीब निवेशक ने अपना पैसा नन बैंकिंग कम्पनी प्रयाग ग्रुप में मेहनत मजदूरी कर के जमा किया था ।जिस कंपनी के प्रचारक बॉलीवुड के ,अभीनेता शाहरुख़ खान कर ते ,थे और अच्छे मुनाफा का झाँसा दें कर सबसे मोटा रकम लेंकर ,आज 4 साल से कम्पनी फरार है ।और अभी तक कोई खबर इस कंपनी का नही है ।साथ ही सम्बंधित अधिकारी भी फरार है ।और फ़ोन नंबर भी बंद है |
लोगो से बात करने पर पता चला कि कोई अपने बेटी के शादी के नियत से फिक्स किया था ,तो कोई अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए,सभी ग्रामीणों ने रोते हुए अपना दर्द गरीब जनक्रान्ति पार्टी के जिला प्रभारी सोनु खान जकी को बताया |साथ ही सोनु खान से सभी लोगो को यह आश्वासन दिया कि वो जल्द ही जिलाधिकारी महोंदय से मिल कर इस समस्या पर चर्चा करेंगे और आग्रह करेंगे कि इस मामले की जांच करवाई जाए |
और गरीबों को पैसा मिले साथ ही, ऐसे कंपनीओं को भी चिन्हित किया जाय जो इस प्रकार की घटनाओं को घटित करते है ।और गरीब,मजदूर, किसानों को लूटते है ।साथ ही सोनु खान जी ने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरे जिले में चिट-फण्ड कंपनी के खिलाफ आवाज उठाएगी ।और लोगो को जागरूक करेगी साथ ही गरीबों को पैसा वापस दिलाने हेतु जरूरत पड़ी तो गजपा आमरण अनशन भी करेगी ।क्योंकि गरीब जनक्रान्ति पार्टी का उद्देश्य ही है गरीब,मजदूर, किसानों की मदद करना इस मौके पर पार्टी के। कार्यकर्ता दिवाकर कुमार यादव ,वकील , बसीर आलम भी उपस्थिति थे|
प्रभात कुमार सिंह @फलका (कटिहार )
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें