![]() |
कटिहार समाचार |
.पीड़िता के मुताबिक आज़मनगर थाना क्षेत्र के हीं पोखरिया गांव निवासी छात्रा को बीते दो महीनों से स्कूल आने जाने क्रम में पीछा करते आ रहा था |दो जून को अपने घर के बाहर पुआल लाने गयी थी,जहाँ पूर्व से घात लगा बैठे आरोपी पीछे से पकड़ घर से दूर ले जाकर जबरन पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया.|
हालाँकि पीड़िता के साथ दो जून को दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी.ऐसे में इतने दिन बीत जाने के बाद भी पीड़िता का मेडिकल जांच नहीं कराया गया है|पीड़िता के द्वारा एसपी को दिए आवेदन आजमनगर थाना को प्राप्त होते हीं थाना कांड संख्या149/18दर्ज कर कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.|
मामले के बतौर अनुसंधानक एसआई राजेश कुमार बनाये गए हैं.
घटना से संबंधित आवेदन पीड़िता ने महिला थाने से लेकर एसपी के जनता दरबार में भी दे चुकी है|इससे पूर्व आवेदन लेकर आजमनगर थाने भी गयी थी.जहाँ पीड़िता को महिला थाने जाने की सलाह दी गयी थी .एसपी के जनता दरबार में आवेदन देने के बाद मामला आजमनगर थाने में12जून को दर्ज तो कर लिया गया लेकिन मामले के नामजद आरोपी के अब तक बाहर होने की वजह से पीड़ित परिवार दहशत में है |
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें