
इस संदर्भ में कारा सुपरिटेंडेट के लिखित बयान पर सहायक थाना में दो कैदी को नामजद करते हुए उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार कारा सुपरिटेंडेट सुजीत झा ने मंगलवर को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया जिस क्रम में श्री झा को यह जानकारी मिली की कारा में दो कैदी मोबाईल का उपयोग कर रहे है| इस बात की जानकारी मिलते ही कारा सुपरिटेंडेट कारा पुलिस के साथ उस कैदी के पास गये.|तथा कारा पुलिस को कैदी की तलाशी लेने का निर्देश दिया और उससे पुछताछ की| जिसके पश्चात उन दोनों कैदियों के पास से एक- एक मोबाईल कारा पुलिस ने बरामद किया.|इस संदर्भ में कारा सुपरिटेंडेट सुजीत झा ने दो कैदी मो सद्दाम व मोसुल को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें