
मिर्तक अरुण ऋषि पिता श्रीलाल ऋषि ,कूटे ऋषि पिता रामलु ऋषि,चंरदेव ऋषि पिता अर्जुन ऋषि सभी मिर्तक गुआबाड़ी पंचायत मघेली प्रखंड फलका के रूप मे पहचान हुई है वही मोहम्मद बदरुल पिता हनीफ ग्राम दयालपुर घायल का इलाज फलका के प्राथमिकी स्वास्थ केन्द्र मैं चल रहा है जिसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जीसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर किया गय़ा ।

वहीँ दुसरी और कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा छोटा रक्सी के समीप घर के पास खेत में ठनका गिरने से दो महिला की हालत गंभीर,रुमाली खातून उम्र 16वर्ष,निशफून खातून पति मोहम्मद खुशबू उम्र 21वर्ष को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती,डॉक्टरों के मुताबिक दोनों महिलाओं की हालात नाजुक बताई जा रही है।
Kumar Neeraj
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें