कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली गांव मे एक नव विवाहित ने किरासन तेल डालकर कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है ।
मिली जानकारी के अनुसार समेली गांव मे अमित कुमार साह को पत्नी आशिकी कुमारी को किसी बात को लेकर दोनो तू तू मै मै हुआ |
।इसी विवाद को लेकर शरीर पर किरासन तेल डालकर ली ।परिजन द्वारा पूर्णिमा अस्पताल ले गया ।स्थिति गंभीर बताते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया ।सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम मे रास्ते मे दम तोङ दिया ।रविवार की सुबह परिजन द्वारा दाह-संस्कार की तैयारी कर रहे थे ।इसकी सूचना थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह को मिली ।धानाधयक्ष श्री सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया ।पति आमित कुमार साह को गिरफ्तार किया है ।लेकिन मृतका के परिजन द्वारा किसी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नही कराया है । धाना मे गिरफ्तार अमित कुमार ने बताया कि ससुराल सोनडिया, पसराहा है ।हमलोग दोनो पार्टी के राजी से दाह-संस्कार करने जा रहे थे । शादी तीन वर्ष पहले हुई थी ।एक बेटी एक वर्ष की है ।
कुमार नीरज
मिली जानकारी के अनुसार समेली गांव मे अमित कुमार साह को पत्नी आशिकी कुमारी को किसी बात को लेकर दोनो तू तू मै मै हुआ |
।इसी विवाद को लेकर शरीर पर किरासन तेल डालकर ली ।परिजन द्वारा पूर्णिमा अस्पताल ले गया ।स्थिति गंभीर बताते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया ।सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम मे रास्ते मे दम तोङ दिया ।रविवार की सुबह परिजन द्वारा दाह-संस्कार की तैयारी कर रहे थे ।इसकी सूचना थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह को मिली ।धानाधयक्ष श्री सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया ।पति आमित कुमार साह को गिरफ्तार किया है ।लेकिन मृतका के परिजन द्वारा किसी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नही कराया है । धाना मे गिरफ्तार अमित कुमार ने बताया कि ससुराल सोनडिया, पसराहा है ।हमलोग दोनो पार्टी के राजी से दाह-संस्कार करने जा रहे थे । शादी तीन वर्ष पहले हुई थी ।एक बेटी एक वर्ष की है ।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें