गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार के कोढ़ा थाना छेत्र के ITBP कैप के समीप तेज रफ्तार से आरही सफारी गाड़ी को रोकने के प्रयास करने
पर पुलिस को झांसा देकर भागने के दौरान हुई दुर्घटना में घायल तीन लोगों के पूछताछ के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी | कटिहार पुलिस ने सोना तस्करी कर ले जा रहे तस्कर को 29 पीस सोने के विस्कीट के साथ गिरफ्तार किया |सोने का वजन 4 किलो 8 सौ ग्राम था | बाजार में इस सोने की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ आंकी जा रही है ।
घायल तीन तस्कर गिरफ्तार किये गये है जिनमे दो को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पाल में इलाज कराया जा रहा है|
बताते चले कि सोना तस्कर पटना से कामाख्या के लिए गाड़ी बुक की थी कामक्या से पटना जाने के दौरान पुलिस के साथ सामना हो गया |
पकड़े गये लोगो मे
सन्नी कुमार उम्र 20 वर्ष पिता हरिचंद्र सिंह,सदलपुर थाना गौरी चक थाना पटना
सुनील कुमार 22 वर्ष पिता सरनदेब सिंह ,भागवत नगर भुत नाथ रोड आगमकुवा रोड पटना
कन्हैया सिंह उम्र 42 वर्ष पिता स्व इन्दु सिंह शामिल है |
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें