कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह 5 :45 में सुबह हसन गंज प्रखंड के ढेरवा पंचायत ग्राम खानवा निवासी मोहमद सरवर (टेम्पू चालक) नामक व्यक्ति की चांदपुर चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। जैसे ही इस घटना की जान कारी कदवा पुलिश को मिली फौरन घाटना स्थल पर पहुच गए। सूत्रों की माने तो टेम्पू चालक असरव रोजाना की तरह टेम्पू लेकर घर से निकला और चांदपुर चौक से सोनैली रेलवे स्टेसन की तरफ जा रहा था ,इसी बीच सामने से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने जोर से टक्कर मार दी ।
मौके पर ही टेम्पू चालक ने दम तोड़ दिया और अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया कदवा थाना अध्य्क्ष अजित प्रसाद सिंह घटना की सूचना पाते ही सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु कटिहार सदर भेज दिया गया।साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन की जांच के लिए सी सी केमरे की भी मदद ली जा रही है, मृतक सरवर का पिता मोहम्मद अब्दुल ने मामले की जांच और उचित मुआवज़े की प्रसासन से मांग की है।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें