©www.katiharmirror.comसालमारी में खूनी संघर्ष,पांच जख्मी
कटिहार/आजमनगर
सालमारी ओपी क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत में सोमवार की देर रात दो पक्षों में उपजे जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें दोनों पक्षों से मो.सनौवर आलम,गब्बर आलम पिता ताजुद्दीन व मो.अख्तर आलम,कमांडर आलम,अरफाद आलम पिता पलानु गंभीड़ रूप से घायल हो गए हैं।
जिन्हें गंभीड़ हालत में सालमारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पुलिस अभी रक्षा में इलाज चल रहा वहीं दोनों पक्ष सालमारी ओपी पहुँच घटना के बाबत आवेदन देने को पहुँचे सालमारी ओपी प्रभारी कृष्णा नंद प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित पक्ष घटना के बाबत ओपी पहुँचे हैं.
आवेदन प्राप्ति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें