कटिहार के बरारी सेमापूर ओपी क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के समीप से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरारी पुलिस ने बरामद कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ अनिल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित कर बताया कि सेमापूर ओपी क्षेत्र के सेमापूर हाट के समीप सेंट्रल बैंक के समीप बीते 27 जून को अंजार आलम ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. इस बीच उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने अनुसंधान आरंभ की तथा एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जब पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पुछताछ की तो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अन्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में राहुल साह, एवं तुफानी यादव शामिल है. पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त आरोपित को उक्त कांड में प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें