गरीब जनक्रान्ति पार्टी कटिहार जिला प्रभारी सोनु खान जकी ने कहा है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नीतीश कुमार की सरकार ने रसातल के गर्त में पहुँचा कर बिहारवासियों की तरक्की को बाधित करने और राज्य को विकास के पायदान पर पीछे ढकेलने का काम किया है।
इंटर परीक्षा परिणाम के बाद राज्य के विद्यार्थियों में भयंकर असंतोष है छात्र आत्म हत्या कर रहे है लेकिन राज्य सरकार आवाम की चिंता करने की बजाय सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा और साख बचाने में लगी है। बिहार भर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं जिसका समाधान करने की बजाय सरकार लाठियाँ बरसा रही है जिसका खामियाजा आने वाले वक्त में प्रदेश की निरंकुश सरकार को भुगतना होगा।
गरीब जनक्रान्ति पार्टी बिहार की आवाम और राज्य भर में आंदोलनरत छात्र- छात्राओं से सहानुभूति जताती है और उनके हर माँग- संघर्ष में साथ खड़े होने का ऐलान करती है क्योंकि किसी भी सरकार को छात्र- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कतई हक नहीं है। इंटर परीक्षा रिजल्ट विवाद- घोटाले का मामला किसी पार्टी का नहीं आवाम का मामला है जिसकी उच्चस्तरीय जाँच कराकर बिना भेदभाव के दोषियों को सख्त सजा दी जाय। अगर बिहार के 12 लाख इंटर छात्रों के साथ राज्य सरकार न्याय नहीं कर सकती है तो मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
प्रभात कुo सिहं.......कटिहार
©www.katiharmirror.com
इंटर परीक्षा परिणाम के बाद राज्य के विद्यार्थियों में भयंकर असंतोष है छात्र आत्म हत्या कर रहे है लेकिन राज्य सरकार आवाम की चिंता करने की बजाय सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा और साख बचाने में लगी है। बिहार भर में छात्र आंदोलन कर रहे हैं जिसका समाधान करने की बजाय सरकार लाठियाँ बरसा रही है जिसका खामियाजा आने वाले वक्त में प्रदेश की निरंकुश सरकार को भुगतना होगा।
गरीब जनक्रान्ति पार्टी बिहार की आवाम और राज्य भर में आंदोलनरत छात्र- छात्राओं से सहानुभूति जताती है और उनके हर माँग- संघर्ष में साथ खड़े होने का ऐलान करती है क्योंकि किसी भी सरकार को छात्र- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कतई हक नहीं है। इंटर परीक्षा रिजल्ट विवाद- घोटाले का मामला किसी पार्टी का नहीं आवाम का मामला है जिसकी उच्चस्तरीय जाँच कराकर बिना भेदभाव के दोषियों को सख्त सजा दी जाय। अगर बिहार के 12 लाख इंटर छात्रों के साथ राज्य सरकार न्याय नहीं कर सकती है तो मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
प्रभात कुo सिहं.......कटिहार
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें