कटिहार के आमजनगर बाजार में अफरा तफ़री उस वक्त हो मच गया जब जब बारिश के दौरान आजमनगर के तहसीलदार टोला में 11 हजार के वोल्ट के बिजली का तार टुट कर गिर गया। बड़ हादसा होते होते बचा क्यों जब बिजली का तार टुट कर गिरा उस समय आसपास कोइ मौजुद नही था और वारिस का पानी भी नही लगा हुआ था । तार टुटने के बाद तार टुटने की सुचना बिजली विभाग के अधिकारी को देकर बिजली कटाई गयी तब लोगोने राहत की सांस ली ।
एन सी पी के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्द जियाउद्दीन ने बताया कि इस पुराने तार की शिकायत कई बार अधिकारी को दी गई लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नही हुआ यदि एक सप्ताह के अंदर इस पुराने तार को बदलकर नया तार नही लगाया गया तो जनआंदोलन किया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें