
कई घंटो तक कटिहार मनिहारी पथ को जाम कर बबाल काटा इस दौरान कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग पर घंटो आवागमन बाधित रहा । कटिहार SDPO अनिल कुमार के 24 घंटे के अंदर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने तथा आरोपी पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर करने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया |पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर तथा आरोपी पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर कर कानूनी कार्यवाही की ।
आरोपी के गिरफ्तारी पर बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि लक्ष्मी यादव नाम के शख्स ने नारायणपुर की ही रहने वाली अकेली महिला पड़ोसी ने दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप लगाया था| जाँच मै पता चला की आरोपी पकड़ कर जब मनसाही थाना लाया जा रहा था तो अभियुक्त लक्ष्मी यादव बेहोसी का नाटक करता रहा पुलिस के अधिकारी ने गाड़ी के पीछे बेठा दिया और थाना आने लगे |मौका देख कर पुलिस अधिकारी को चकमा देकर आरोपी फरार हो गया । साथ ही बताया कि जो लोग कानून को अपने हाथ मे लेकर रोड जाम किया था उनपर भी चिन्हीत कर कानूनी कायवाही की जायेगी|
क्या कहते है आरोपी
![]() |
Katihar News : Rape accused with SDPO |
आरोपी लक्ष्मी यादव ने बताया की पहले भी कोर्ट मे आवेदक के साथ कई तरह के मामले कोर्ट मे चल रहे हैं और थाने मैं भी पहले से आवेदन दिया गया है ये फसाने की साजिश है|
अब मामला जो भी हो जाँच का विषय है जाँच कर उचित कार्यवाही का आस्वासन दिया गया है|
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें