![]() |
पीड़ित परिवार |
घंटो कटिहार मनिहारी पथ को ग्रामीणों ने जाम कर बबाल काटा इस दौरान कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग पर घंटो आवागमन बाधित रहा घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लक्ष्मी यादव नाम के शख्स ने नारायणपुर की ही रहने वाली महिला पड़ोसी को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया| लेकिन महिला द्वारा शोर मचाये जाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर बंधक बना लिया और पुलिस के हवाले कर दिया |
लेकिन मनसाही पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी यादव से रिश्वत की रकम लेकर छोड़ दिया बस फिर क्या था ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही ग्रामीण उग्र हो गए और कटिहार मनिहारी मार्ग को जामकर आरोपी रिश्वतखोर पुलिस को निलंबित करने एवं दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटो बबाल काटा |
बाद में प्रसाशन के वरीय अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुचने के बाद उचित करवाई के आश्वाशन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ इस दौरान लगभग चार घंटो तक कटिहार मनिहारी सड़क पर यातायात बाधित रही
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें