कटिहार/आजमनगर :प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य का बीडीओ पूरण साह ने निरीक्षण किया|
निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख मो. मुख्तार अंसारी,राजद नेता मो.युवा नेता मो.मेराज आलम,भाजपा नेता प्रकाश शर्मा,पंसस परवेज आलम, बघौरा मुखिया ललन विश्वास,सहित प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे |
सबों ने कहा बिहार सरकार द्वारा संवेदक को जो समय निर्धारित किया था.समय के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने उपभोक्ताओं को नियमित बिजली नहीं मिल रही है|इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है|आक्रोशित लोगों ने बताया कि सब स्टेशन शुरू नहीं होने से नियमित बिजली नहीं मिल रही अगर मिल भी रही तो लो वॉल्टेज की समस्या बरकरार है|
वहीं बीडीओ पूरण साह ने मौके से हीं कार्य के संवेदक से दूरभाष पर बात कर निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने का कारण जानने का प्रयास किया |साथ हीं संवेदक ने अगले माह तक निर्माण कार्य संपन्न कराने के साथ साथ बिजली आपूर्ति कर दिए जाने की बातों से आश्वस्त किया |पावर सब स्टेशन निर्माण होने से आजमनगर,सालमारी सहित आस पास के क्षेत्रों को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी तथा बिजली उपभोक्ताओं को कम से कम 22 घंटे निर्बान्ध रूप से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
निरीक्षण के दौरान पूर्व प्रमुख मो. मुख्तार अंसारी,राजद नेता मो.युवा नेता मो.मेराज आलम,भाजपा नेता प्रकाश शर्मा,पंसस परवेज आलम, बघौरा मुखिया ललन विश्वास,सहित प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे |
सबों ने कहा बिहार सरकार द्वारा संवेदक को जो समय निर्धारित किया था.समय के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने उपभोक्ताओं को नियमित बिजली नहीं मिल रही है|इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है|आक्रोशित लोगों ने बताया कि सब स्टेशन शुरू नहीं होने से नियमित बिजली नहीं मिल रही अगर मिल भी रही तो लो वॉल्टेज की समस्या बरकरार है|
![]() |
Katihar News पॉवर सब स्टेशन का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य |
वहीं बीडीओ पूरण साह ने मौके से हीं कार्य के संवेदक से दूरभाष पर बात कर निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने का कारण जानने का प्रयास किया |साथ हीं संवेदक ने अगले माह तक निर्माण कार्य संपन्न कराने के साथ साथ बिजली आपूर्ति कर दिए जाने की बातों से आश्वस्त किया |पावर सब स्टेशन निर्माण होने से आजमनगर,सालमारी सहित आस पास के क्षेत्रों को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी तथा बिजली उपभोक्ताओं को कम से कम 22 घंटे निर्बान्ध रूप से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें