![]() |
कटिहार समाचार : आज़मनगर समाचार |
आग लगने की खबर सालमारी स्थिति आईबी विभाग में पहुंचते हीं हड़कंप मच गया|तब कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद साह जांच व आग लगने की वजह तलाशने को लेकर विभाग के कनीय अभियंता कपिल प्रसाद को आनन-फानन में मौके पर भेज मामले की वास्तविकता को जानने का असफल प्रयास किया है|
विभागीय सूत्रों ने बताया कि बीते दिन की देर रात आग लग जाने की सूचना विभाग को मिली थी|जिसके बाद जांच को लेकर आईबी से कनीय अभियंता कपिल प्रसाद को भेजे जाने की बात बताई गयी है|अब सवाल उठता है कि आग लगी या लगाई गयी यह जांच का विषय है|
हलांकि इस प्रकार की घटना का घटित होना आगामी समय के लिए आम लोगों के साथ साथ विभाग को भी सकते में डाल दिया है.|जबकि पूरा बाढ़ का मंजर अभी गुजरने को बाकी है|ऐसे में आग लग जाने की खबर वाकई में आग लगाने जैसी है|बावजूद अधिकारी मामले को मजबूती से नहीं लेते दिख रहे हैं.|स बाबत कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद साह ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है|प्रथम दृष्टया असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी होगी क्या यह संभव है?
तुषार शांडिल्य
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें