कटिहार में पिछले 24 घंटे से समाहरणालय परिसर के सामने प्रदर्शन कर रहे कटाव पीड़ित विस्थापित पर आखिरकार पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया |
विस्थापितों की भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने जम कर लाठी भांजी इस दौरान रोजा दार महिलाओं पुरुष एवं बच्चे को भी निशाना बनाया गया |साथ ही प्रदर्शन कर रहे कटाव पीड़ित को चोटे भी आई | प्रदर्शनकारी विस्थापित पिछले 25 घंटे से पुर्नवास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ज़िला प्रसाशन का कोई भी अधिकारी इनसे बाते करने नही आया|
आखिरकार प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया ,जिससे पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठी चार्ज किया और समाहरणालय परिसर में धारा 144 लागू कर दिया| स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है/
कटिहार में हजारों विस्थापित और भूमिहीन परिवार दशकों से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं और हर वर्ष प्रलयकारी बाढ़ से हजारों परिवार बेघर और तबाह हो रहे हैं, सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार इन विस्थापितों की पुनर्वास की मांग को नजर अंदाज कर रही है.|इसी को लेकर जिले के हजारों परिवार समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे, पहले तो प्रदर्शनकारी खुद को जेल भरो अभियान में अपनी गिरफ्तारी देने आए लेकिन प्रशासन का कोई रुख होता नहीं देख सभी भूख हड़ताल पर बैठ गये.|
और जब फिर भी प्रशासन आंदोलनकारियों को नजरअंदाज कर दी तो सभी प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सभी सड़क मार्ग को बाधित कर सड़क पर बैठ गए|समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के रास्ते को आंदोलनकारी ने बंद कर दिया और जब अधिकारी समझाने लगे तो कोई समझने को तैयार नहीं थे.|रास्ते में कैदी भान फसी हुई थी.|आवागमन पूरी तरह ठप था..आखिरकार पुलिस और जिला प्रशासन अपनी तैयारी के साथ बज्र वाहन-महिला पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाकर आंदोलनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटी है|कई प्रदर्शनकारी को चोटे आई हैजिनका .अस्पताल में इलाज हो रहा है..
क्या कहते है विक्टर झा | सुने इस विडियो में आखिरकार पुलिस अपनी लाठी के दम पर सभी आंदोलनकारी को भगा दिया..लेकिन जरा आप ही सोचिए जिसको दशकों से रहने का घर नहीं वो परिवार आखिर जाएंगे कहाँ.. और इन सबकी सुनेगा कौन..?
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
विस्थापितों की भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने जम कर लाठी भांजी इस दौरान रोजा दार महिलाओं पुरुष एवं बच्चे को भी निशाना बनाया गया |साथ ही प्रदर्शन कर रहे कटाव पीड़ित को चोटे भी आई | प्रदर्शनकारी विस्थापित पिछले 25 घंटे से पुर्नवास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ज़िला प्रसाशन का कोई भी अधिकारी इनसे बाते करने नही आया|
आखिरकार प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया ,जिससे पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठी चार्ज किया और समाहरणालय परिसर में धारा 144 लागू कर दिया| स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है/
कटिहार में हजारों विस्थापित और भूमिहीन परिवार दशकों से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं और हर वर्ष प्रलयकारी बाढ़ से हजारों परिवार बेघर और तबाह हो रहे हैं, सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार इन विस्थापितों की पुनर्वास की मांग को नजर अंदाज कर रही है.|इसी को लेकर जिले के हजारों परिवार समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे, पहले तो प्रदर्शनकारी खुद को जेल भरो अभियान में अपनी गिरफ्तारी देने आए लेकिन प्रशासन का कोई रुख होता नहीं देख सभी भूख हड़ताल पर बैठ गये.|
![]() |
Katihar News |
और जब फिर भी प्रशासन आंदोलनकारियों को नजरअंदाज कर दी तो सभी प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सभी सड़क मार्ग को बाधित कर सड़क पर बैठ गए|समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के रास्ते को आंदोलनकारी ने बंद कर दिया और जब अधिकारी समझाने लगे तो कोई समझने को तैयार नहीं थे.|रास्ते में कैदी भान फसी हुई थी.|आवागमन पूरी तरह ठप था..आखिरकार पुलिस और जिला प्रशासन अपनी तैयारी के साथ बज्र वाहन-महिला पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाकर आंदोलनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटी है|कई प्रदर्शनकारी को चोटे आई हैजिनका .अस्पताल में इलाज हो रहा है..
क्या कहते है विक्टर झा | सुने इस विडियो में आखिरकार पुलिस अपनी लाठी के दम पर सभी आंदोलनकारी को भगा दिया..लेकिन जरा आप ही सोचिए जिसको दशकों से रहने का घर नहीं वो परिवार आखिर जाएंगे कहाँ.. और इन सबकी सुनेगा कौन..?
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें