कटिहार/आजमनगर:आजमनगर थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के कालीगंज निवासी60वर्षीय नुरुल हौदा की हत्या के बाद शीतलमणि स्थित मकई खेत से लेकर बिहार बंगाल मुख्य सड़क पुलिस छावनी में तब्दील हो गया |
वहीं60वर्षीय नुरुल हौदा तो दुनिया छोड़ गया लेकिन 24वर्षीय दूसरी पत्नी हस्मती व उसके दो बच्चों को रो रो कर बुरा हाल है|अब सवाल उठता है.कि हस्मती की कैसे पूरी होगी हसरतें हलांकि मृतक नुरुल को पहली पत्नी से भी संतान सुख की प्राप्ति हुई है|पहली पत्नी के मरणोपरांत उसने दूसरी शादी24 वर्षीय हस्मती से कर ली भरा पूरा परिवार है|घटना के बाद उनके परिजन सहित पूरा गांव शोक में डूब गया है.लोग कह रहे कि आखिर इस बूढ़े नुरुल ने किसी का क्या बिगाड़ा था. जो इसकी निर्मम हत्या कर दी गयी |
पुलिस इस मामले में शामिल नामजदों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं|साथ हीं कई बिंदुओं को आधार मान कर जांच की जा रही है| कालीगंज में एक वर्ष पूर्व अनिल पाल की भी हत्या गला रेत कर की गई थी|इस मामले में पुलिस ने कई नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजी थी|तो कईयों ने न्यायालय में समर्पण के बाद जमानत ली थी|यह जांच का विषय है.कि मृतक नुरुल हौदा की हत्या का तार किसी न किसी रूप में वर्षों पूर्व मृतक अनिल पाल बनाम भारूपाल प्रकरण से जुड़े होने की चर्चा लोगों की जुबान पर रही|
![]() |
Katihar News : Murder |
कथित तौर पर पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर एक60वर्षीय अधेड़ की चाकू से गोद गोद कर नृसंश हत्या के बाद शव को मकई खेत में फेंक दिए जाने का सनसनी मची है| नुरुल हौदा पति हस्मती24वर्षीय के रूप में शिनाख्त होने पर घटना पूरे इलाके में फैलते हीं दूर दराज से लोग जुटने शुरू हो गए वहीं घटना स्थल पर थाना प्रभारी शंकर शरण दास,एएसआई हरि लाल यादव दल बल संग पहुँचे जहाँ मृतक नुरुल की24वर्षीय पत्नी हस्मती से मिले फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है|जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस निरीक्षक अजय कुमार करते घटना स्थल पर देखे गए|
मृतक की पत्नी हस्मती ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताई है.कि बीते गुरुवार को गणेश दास छमना निवासी ने मृतक नुरुल को अपने साथ ले गया था.देर रात घर नहीं लौटने पर मृतक की पत्नी ने बीते गुरुवार को लगभग9बजे रात्रि गणेश दास को फोन कर पति के बारे में पूछा तो बताना हुआ कि उसे शीतलमणि पुल के पास छोड़ दिये हैं|घर नहीं पहुँचने पर पत्नी गणेश दास के घर शुक्रवार की सुबह पहुँच पति के बारे में खोज खबर लेने लग गयी लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में वहां से लौटने के दौरान रास्ते में मकई खेत में अपने पति के मृत अवस्था में होने की खबर सुन वहाँ पहुँची |और शव की शिनाख्त कर पुलिस को फर्द बयान दी जिसमें लगभग आधे दर्जन लोगों को नामजद किया है|
जिसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का हवाला देते हुए नामजदों के नामों को मीडिया के समक्ष लाने से पुलिस गुरेज कर गयी.घटना स्थल पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस निरीक्षक अजय कुमार के बुलावे पर सालमारी ओपी प्रभारी कृष्णा नंद प्रसाद सिंह भी अपने दल बल संग पहुँचे हर गति विधि पर नजर रखते देखे गए.अगर सूत्रों की माने तो पुलिस इस घटना की जांच कई बिंदुओं को आधार मान कर रही है.कि नुरुल की मौत से किसे किस तरह का फायदा हो सकता है|अब सवाल उठ रहे कि आखिर अब24वर्षीय हस्मती का घर बार कैसे चलेगा लोग इस बात की घटना स्थल पर चर्चा करते एक दूसरे से करते देखे गए|
कहते हैं थाना प्रभारी
आजमनगर थाना प्रभारी शंकर शरण दास ने बताया कि मृतक नुरुल हौदा की24वर्षीय पत्नी हस्मती से मिले फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.जिसमें कई लोगों को नामजद किया गया है.जिसे गोपनीय रखा जा रहा है.घटना स्थल पर घटना को लेकर चर्चा रही कि जमीनी विवाद से भी नुरुल की हत्या का तार जुड़ा है.हलांकि कई बिंदुओं को आधार मान मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.जल्द हीं आरोपी पुलिस पकड़ में होगा.
कहते हैं एसपी:-
एसपी विकास कुमार ने बताया कि24घंटे के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पुलिस टीम छापामारी कर रही है|
तुषार शांडिल्य
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें