बिहार सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ो करोड़ खर्च करती है लेकिन शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार कहीं दिख नहीं रहा ।

कटिहार के फलका उत्कमित मध्य विद्यालय बालू टोला स्कूल मैं बीते दिनों बच्चो को दिन का भोजन खिलाने के लिये बना MDM का भोजन मैं कीड़ा मिलने से छात्र उग्र हो गये औऱ हंगामा करने लगे।सरकार द्वारा छात्र छात्रों के लिए बनने वाले गुणवत्ता पूर्ण भोजन पर सवाल खड़े हो गए हैं|
कई छात्रों ने बताया इससे पहले भी भोजन में कीड़ा मिलने की सूचना दी गई थी लेकिन स्कूल प्रशासन डांट कर भगा दिया गया था क्या कहते हैं अधिकारी कटिहार के शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देब ने बताया कि जाँच करवा कर उचित कार्रवाई की जायेगी |
![]() |
School Falka Katihar |
आखिर कब तक बिहार के सरकारी स्कूलों मैं शिक्षा ब्यवस्था भगवान भरोसे चलती रहेगी आखिर कब तक अविभावक अपने नोनिहाल बच्चों को स्कूल के नाम पर बच्चों की भविष्य अंधकार में रखेंगे अब ये सवाल उठने लगा है।
Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें